Biggest Hit Bhojpuri Song: आज के समस में भोजपुरी के गाने देश नहीं विदेश में भई पॉपुलर हैं. आज हम यहां आपको ऐसे ही भोजपुरी गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने रिलज के बाद तहलका मचा दिया था और यूट्यूब पर गर्दा उड़ा दिया था. इन भोजपुरी गीनों को यूट्यूब पर 600 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Biggest Hit Bhojpuri Song
Biggest Hit Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा आज किसी भी फिल्म इंडस्ट्री से कम नहीं है. भोजपुरी की फिल्में और गानें लोगों को पसंद आने लगे हैं, विदेशों में भी भोजपुरी के गानों की वाइब देखने को मिलती है. भोजपुरी के कुछ गाने तो ऐसे है, जिन्होंने अपने रिलीज के बाद धूम मचा दि थी और पूरे इंडिया को हिला कर रख दिया था और बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों को पछाड़ दिया था. आइये जानते हैं यहां भोजपुरी के उन गानों के बारे में जिन्हे मिले यूट्यूब पर 600 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज
रितेश पांडे का गाना ‘लवंडिया लंदन से लाएंगे’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल 2020 में अपलोड किया गया था, जिसके बाद इसने पूरें इंटरनेट पर ग्दा उड़ा दिया था. यूपी-बिहार में शादी और बारातों में बजाया जाता है. इस गाने के बोल आरएस प्रीतम ने लिखे है और म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. यह गाना यूट्यूब पर 652 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है.
पवन सिंह का सुपरहिट गाना ‘राजाजी के दिलवा टूट जाई’ साल 2023 में डीआरएस म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस गाने को पवन सिंह के शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है. इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. वहीं गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. अब तक इस गाने को 252 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
भोजपुरी सिनेमा का सबसे पॉपुलर गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ 2008 में पवन सिंह लेकर आए थे.धीरे-धीरे यह गाना पूरे देशभर में लोकप्रिय हो गया. गाने के बोल विनय बिहारी, जाहिद अख्तर और गोविंद विद्यार्थी ने लिखे है और म्यूजिक विनय विनायक और लवली शर्मा ने तैयार किया था. ये पवन सिंह के मोस्ट पॉपुलर गाने के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा का भी सबसे लोकप्रिय गाने में से एक है. यूट्यूब पर यह गाना 200 मिलियन (20 करोड़) से अधिक व्यूज मिल चुके हैं
खेसारी लाल का सुपरहिट गाना ‘ले ले आई राजा कोका कोला’ 2022 में गन्नायक फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था. इस गाने को खेसारी लाल के साथ-साथ शिल्पी राज ने अपनी खूबसूरत अवाज दी है. गाने के बोल प्रकाश बारूद ने लिखे है म्यूजिक शरविंद मलहार ने दिया है. खेसारी लाल यादव का ये गाना उनके मोस्ट व्यूड सॉन्ग्स गाने में से एक है. गाने को यूट्यूब पर 340 मिलियन मिले है.
पवन सिंह और काजल राघवानी की सुपरहिट फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का सुपरहिट गाना ‘छलकता हमरो जवनिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे है और म्यूजिक मधुकर आनंद ने तैयार किया था. गाने को अब तक 616 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
स्मृति मंधाना की शादी टूटने के पीछे क्या कोई 'बेडरूम कांड' है? प्रोड्यूसर ने पलाश…
Rajasthan Jail Love Story: राजस्थान में अलग-अलग मर्डर केस में उम्रकैद की सज़ा काट रहे दो…
हर्षित राणा ने दूसरे T20 में डेवोन कॉनवे को आउट कर आखिर क्यों दिखाईं 4…
Most Expensive Buffalo Shurveer: ओडिशा में आयोजित मत्स्य एवं प्राणी संपद मेले में हरियाणा से…
लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ! महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत को…
कीर्ति मंदिर: श्री बरसाना धाम की अनोखी धरोहर नोएडा (उत्तर प्रदेश) [भारत], 23 जनवरी: श्री…