Categories: मनोरंजन

Kal Ka Rashifal 02 October 2025: जानें मेष से मीन तक सभी राशियों का गुरुवार का भाग्यफल

Kal Ka Rashifal 02 October 2025: कल का का दिन नई उम्मीदों, नई ऊर्जा और सकारात्मक शुरुआत के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है,आइए जानतें हैं पंडित शशि शेखर त्रिपाठी के अनुसार कल का राशिफल.

Kal Ka Rashifal 02 October 2025: कल का का दिन नई उम्मीदों, नई ऊर्जा और सकारात्मक शुरुआत के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है. दैनिक राशिफल न सिर्फ आपके दिनभर के उतार-चढ़ाव की झलक देता है बल्कि यह आपको संभावित परेशानियों से आगाह करता है और अवसरों का फायदा उठाने के लिए प्रेरित भी करता है. आज का दिन हर राशि के लिए अलग-अलग स्थितियां लेकर आया है. आइए जानते हैं मेष से मीन तक का विस्तृत दैनिक राशिफल –

मेष

मेष राशि के जातक अधीनस्थों की सलाह पर ध्यान दें, उनसे आज कोई सही समाधान मिल सकता है. धन का लेन-देन बना रहेगा जिससे व्यापारी वर्ग का मन व्यापार में लगेगा और कुछ लोग नए प्रोजेक्ट पर निवेश का विचार करेंगे. युवा साथी अपना मन हल्का करने के लिए दोस्तों या पार्टनर से बातें शेयर कर सकते हैं. परिवार की किसी समस्या के हल में आपकी खास भूमिका रहेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से गले में परेशानी हो सकती है, इसलिए 1-2 दिन ठंडी चीजों से परहेज करें.

वृषभ

वृषभ राशि वाले आज पूरे उत्साह से अपने कार्यों को करेंगे और जिम्मेदारियां ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे. व्यापारियों को ग्रहों की स्थिति के अनुसार नए ऑफर मिल सकते हैं. करियर संबंधी निर्णय से पहले अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना फायदेमंद होगा. पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा और जीवनसाथी ऑफिस कार्यों में सहयोग करेंगे. बच्चों पर नजर बनाए रखें, उनके गलत दिशा में जाने की आशंका है. सेहत को लेकर मानसिक बेचैनी रह सकती है.

मिथुन

मिथुन राशि वालों का दिन मिला-जुला रहेगा. मौज-मस्ती और काम दोनों का संतुलन बना रहेगा. व्यापारी निवेश करते समय सावधानी बरतें और नए क्लाइंट पर तुरंत भरोसा न करें. प्रेम संबंधों में अहंकार दूरियां पैदा कर सकता है. माता से पैसों को लेकर कहा-सुनी हो सकती है, उनके शब्दों को दिल पर न लें. भविष्य की फिक्र छोड़कर वर्तमान पर ध्यान दें. शारीरिक तौर पर कमजोरी या थकान महसूस हो सकती है.

कर्क

कर्क राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में कुछ विपरीत हालातों का सामना करना पड़ सकता है. मन में उलझनें बनी रहेंगी. अपेक्षित धन आज भी अटक सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की दिनचर्या बिगड़ सकती है. परिवार में अनबन होने की संभावना है, ऐसे में शांत रहें. रात में भारी भोजन से बचें, पेट संबंधी दिक्कत हो सकती है.

सिंह

सिंह राशि के लोग ऊर्जावान रहेंगे और कामकाज में अच्छे नतीजे पाएंगे. हार्डवेयर, बर्तन या लोहे से जुड़े कारोबार में त्योहारों की वजह से रौनक रहेगी और मुनाफा मिलेगा. सरकारी कार्य भी आज पूरे होते दिखेंगे. परिवार में खुशहाली रहेगी और मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है. दोस्तों से भी लाभ होगा. हालांकि हाथों में दर्द या चोट का खतरा है.

कन्या

कन्या राशि वालों की सहकर्मियों से खटपट हो सकती है. पारिवारिक बिजनेस में बड़े-बुजुर्गों की राय लें. युवा पूरे जोश से कार्य करें और उत्साह बनाए रखें. मेहनत का परिणाम मिलेगा. माता की तबीयत बिगड़ सकती है, खासकर शुगर या बीपी से जुड़ी समस्या. संतान को संक्रमण का खतरा है. फिसलन से चोट लगने की संभावना भी बनी है.

तुला

तुला राशि के जातकों को आज अगर मनचाहा काम न मिले तो भी अवसर को हाथ से न जाने दें, यह करियर में नई दिशा देगा. बिजनेस में नए पार्टनर जुड़ सकते हैं जिससे लाभ होगा. युवा वर्ग को जमकर मेहनत करनी चाहिए. जीवनसाथी से समस्याएं साझा करें, उनसे महत्वपूर्ण राय मिलेगी. खानपान में घर का भोजन लें और जंक फूड से परहेज करें.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वालों को वरिष्ठ अधिकारी का सहयोग मिलेगा जिससे करियर में उन्नति होगी. व्यापारी किसी बड़े बदलाव से पहले पार्टनर की राय जरूर लें. युवाओं को किसी समस्या के हल के लिए दोस्त या गुरु की मदद लेनी पड़ सकती है. जीवनसाथी से बहस की स्थिति बन सकती है, धैर्य रखें. नसों में खिंचाव से दर्द परेशान कर सकता है.

धनु

धनु राशि के जातकों का सहयोगियों से विवाद हो सकता है, जिससे कार्य प्रभावित होंगे. व्यापारी वर्ग को आर्थिक योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए. रिश्तों में मिठास बनाए रखें और मीठे बोल का इस्तेमाल करें. जरूरतमंदों की मदद करना आपके लिए लाभकारी होगा. अस्थमा रोगियों को आज खास सावधानी बरतने की जरूरत है.

मकर

मकर राशि के लोग अपने ऑफिस के दस्तावेज और फाइलें संभालकर रखें. करियर में पद और सम्मान दोनों की प्राप्ति होगी. लव पार्टनर से मतभेद जल्द खत्म करने की कोशिश करें. बच्चों से अच्छा व्यवहार करें और गुस्सा न दिखाएं. स्वास्थ्य में लापरवाही न करें, उचित इलाज जरूरी है.

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों को आज किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए. हर फैसला सोच-समझकर लें. व्यापार में साझेदारी से फायदा होगा. संपत्ति विवाद में सकारात्मक परिणाम मिल सकता है. विद्यार्थी शांत माहौल में पढ़ाई करें और ध्यान केंद्रित करने के लिए मेडिटेशन करें. कान, गले और त्वचा से जुड़ी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं.

मीन

मीन राशि के जातक सहकर्मियों से अच्छे संबंध रखें और एक-दूसरे की मदद करें. पारिवारिक कारोबार की रुकावटें दूर होंगी. व्यापारी वर्ग को विदेशी कंपनी से डील मिल सकती है और यात्रा करनी पड़ सकती है. युवाओं के लिए दिन मित्रों के साथ खुशनुमा रहेगा. परिवार में किसी करीबी का धोखा मिल सकता है, जिससे मानसिक आघात होगा. चोट-चपेट से भी बचकर रहें.

Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

DC W vs UP W: रोमांचक मुकाबले में जीती दिल्ली, यूपी की लगातार तीसरी हार, लिजेल ली फिफ्टी

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…

Last Updated: January 14, 2026 22:54:11 IST

NEET PG 2025: माइनस स्कोर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट! कट-ऑफ में ऐतिहासिक गिरावट, जानें वजह

डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:58 IST

US Supreme Court Tariff Decision: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दोबारा क्यों टाला अपना फैसला?

US Supreme Court Tariff Decision:  सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:12 IST

Hussain Ustara : कौन थी लेडी डॉन सपना, जो टकरा गई दाऊद इब्राहिम से; फिर जो हुआ उससे 1988 में हिल गई पूरी मुंबई

Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie:  हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…

Last Updated: January 14, 2026 22:27:01 IST

IND vs NZ 2nd ODI: डैरिल मिचेल के शतक से जीता न्यूजीलैंड, केएल राहुल की सेंचुरी बेकार, सीरीज का फैसला इंदौर में…

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…

Last Updated: January 14, 2026 21:36:19 IST