Deepika Padukone Latest News : Deepika के फैंस के लिए आई एक और बुरी खबर
India News (इंडिया न्यूज), Deepika Padukone Latest News : स्पिरिट मूवी को लेकर दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर वांगा के बीच विवाद की खबरें सोशल मीडिया पर काफी दिनों से सामने आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि वर्किंग आवर्स की वजह से दीपिका ने मूवी में काम करने से मना कर दिया है। दरअसल एक्ट्रेस मैटरनिटी लीव के बाद काम पर लौटने वाली थीं। लेकिन फिर दोनों के बीच तनाव की खबरें सामने आने लगी हैं।
दीपिका पादुकोण के फिल्म छोड़ने के बाद अब इसमें उनकी जगह तृप्ति डिमरी को लिया गया है। डायरेक्टर वांगा के साथ विवाद पर फिलहाल दीपिका ने खुले आम मीडिया में तो इस बारे में कुछ नहीं बोला लेकिन उनके कुछ कमेंट्स ने इस ओर इशारा जरूर किया। दरअसल ये पूरा मामला आठ घंटे से ज्यादा काम करने के मुद्दे को लेकर था।
दीपिका के फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्पिरिट के बाद दीपिका ने कल्कि 2 को भी टाटा बाय बाय कह दिया है। फिल्म से पीछे हटने का उनका निर्णय कथित तौर पर 8 घंटे की वर्क शिफ्ट की वजह से है।
बॉलीवुड.मोबी की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका ने कल्कि 2898 एडी के मेकर्स से उनके काम के घंटे कम करने की मांग की थी। एक्ट्रेस ने पिछले साल सितंबर में बेटी को जन्म दिया और अभी भी मातृत्व का आनंद ले रही हैं। लेकिन मेकर्स को दीपिका की मांग पूरी करना मुश्किल लग रहा है। इस वजह से अब वे उनका रोल हटाने या छोटा करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि मेकर्स या दीपिका की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।
कल्कि 2898 ई. के पहले भाग में दीपिका को भगवान विष्णु के कल्कि अवतार से गर्भवती दिखाया गया था, जिसका जन्म सर्वनाश के बाद की दुनिया को एक दुष्ट शासक से बचाएगा। स्क्रिप्ट के अनुसार, वह कल्कि अवतार को जन्म देगी जो फिल्म के दूसरे भाग में दुनिया को बचाएगा।
Shehnaaz Gill Reveals Shehbaz GF: हाल ही में एक इवेंट के दौरान शहनाज गिल(Shehnaaz Gill)…
Akhanda 2 Premiere Shows Canceled Across India: साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म…
दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर इंडिगो की एक उड़ान (Indigo Flight) में घंटों की देरी…
NZ vs WI First Test: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा…
Puja Rituals: भारतीय संस्कृति में, शास्त्रों के अनुसार, पूजा के लिए धूपबत्ती को बेहतर माना…
Mitchell Starc On Akram: मिचेल स्टार्क ने वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद ऐसा…