संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), Ahan Shetty and Tania Shroff Breakup After 11 Years of Relationship: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा हेडलाइंस में छाए रहें हैं। वो पिछले 11 सालों से मॉडल तानिया श्रॉफ (Tania Shroff) को डेट कर रहे थे। तानिया और अहान आए दिन अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं। लेकिन अब खबर है कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
आपको बता दें कि रिपोर्टस में इस बात का दावा किया गया है कि अहान शेट्टी और तानिया श्रॉफ ने ब्रेकअप कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, डेढ़ महीने पहले ही अहान और तानिया ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। दोनों अभी सिंगल हैं और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहें हैं। दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ, ये अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है और ना ही तानिया या अहान में से किसी ने ब्रेकअप की आधिकारिक पुष्टि की है।
जयदेव और रोमिला श्रॉफ की बेटी तानिया एक मॉडल होने के साथ डिजाइनर भी हैं। अहान और तानिया चाइल्डहुड स्वीटहार्ट्स थे। दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते थे। साल 2021 में अहान की फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग के दौरान तानिया को शेट्टी परिवार के साथ भी देखा गया था।
View this post on Instagram
बता दें कि कुछ दिन पहले अहान शेट्टी को अपनी बहन अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए देखा गया था। हालांकि, हमेशा साथ रहने वाली तानिया, अहान संग नजर नहीं आई थीं। तभी से लोग कयास लगा रहे थे कि शायद दोनों के बीच रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। यहां तक कि दोनों पिछले कुछ समय से एक साथ तस्वीरें भी नहीं शेयर कर रहे थे।
अहान शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘तड़प’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अहान के साथ लीड रोल में तारा सुतारिया थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म की तैयारी कर रहें हैं, जिसकी अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.