Categories: मनोरंजन

बॉलीवुड के 5 धोखेबाज ‘मर्द’ एक तो गैर महिला के साथ होटल में कर रहा था ‘गंदा काम’

Bollywood Actor's Love Affair: बॉलीवुड सितारों की लव लाइफ अक्सर लाइमलाइट में रही है. कई अभिनेताओं पर प्यार में बेवफाई करने का आरोप लग चुका है. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का भी नाम शामिल है.

Actors Who Cheated Their Partner : बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहते हैं. सितारों की लव लाइफ अक्सर चर्चाओं का कारण बनी है. इस लिस्ट में कई अभिनेताओं का नाम शामिल है. कई स्टार्स ने अपने पार्टनर को धोखा दिया है. एक शादी में रहते हुए भी उन्होंने घर के बाहर कई हसीनाओं संग संबंध बनाए. चलिए आज हम उन्हीं में से कुछ स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनपर अपने पार्टनर के साथ बेवफाई के आरोप लग चुके हैं.

 
अक्षय कुमार (Amitabh Bachchan) 
 
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अमिताभ बच्चन का है. एक्टर का नाम की हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है. रेखा और अमिताभ बच्चन का लव अफेयर  बॉलीवुड की सबसे चर्चित अफवाहों में से एक था. हालांकि अमिताभ बच्चन ने कभी इस पर खुलकर बातचीत नहीं की. लेकिन इसके बिल्कुल पलट रेखा ने हर बार खुलकर कहा है कि वह अमिताभ बच्चन से प्यार करती हैं. 
 
अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) 
 
इस लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है. अक्षय कुमार का नाम एक-दो नहीं बल्कि कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है. अक्षय की शादी राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ हुई है. लेकिन शादी से पहले शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन के अलावा कई एक्ट्रेस को डेट किया है. वीना टंडन के साथ अक्षय कुमार लंबे समय तक रिश्ते में थे. यहां तक की दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, जब दोनों की रिश्ता टूटा तो रवीना ने उनपर धोखा देने का आरोप लगाया था. अक्षय ने फिर शिल्पा शेट्टी को डेट किया, लेकिन उनका रिश्ता भी ज्यादा नहीं टिक सका. 
 
 रणबीर कपुर (Ranbir Kapoor)
 
एक्टर रणबीर कपुर कई एक्ट्रेसेस की साथ रिलेशन में रह चुके हैं. उन्हें बॉलीवुड के प्लेबॉय का टैग भी मिल चुका है. दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को भी उन्होंने काफी समय तक डेट किया था. दोनों एक्ट्रेसेस ने रणबीर पर धोखा देने के आरोप लगाए थे. फिलहाल एक्टर आलिया भट से शादी कर चुके हैं. कपल की एक बेटी भी है. 
 
संजय दत्त (Sanjay Dutt)
संजय दत्त का भी नाम इस लिस्ट में दर्ज है. उनका कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ लव अफेयर रह चुका है. एक्टर ने धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित को भी डेट किया था. हालांकि दोनों किसी कारण के तहत अलग हो गए थे. संजय दत्त ने शादी के बाद भी कई लड़कियों के साथ अफेयर जारी रखा था. पहली पत्नी ऋचा को भी एक्टर ने धोखा दिया था. 
 
शक्ति कपूर (Shakti Kapoor)
 
शक्ति कपूर ने बॉलीवुड में कई विलेन की भूमिका अदा की है. वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं. साल 2005 में पर कास्टिंग काउच के आरोप लगे थे. साल 2005 में एक न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था, चैनल ने जब इसकी वीडियो जारी किया सभी हैरान रह गए. एक्टर काम के बदले सेक्स की डिमांड कर रहे थे. वीडियो में एक्टर कह रहे हैं कि- मैं तुमसे प्यार करना चाहता हूं, अगर तुम फिल्म लाइन में काम करना चाहती हो तो वह तुम्हें करना होगा, जो मैं कह रहा हूं. 
 
 
Preeti Rajput

प्रीति राजपूत जुलाई 2025 से India News में बतौर कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रही हैं। इस फील्ड में काम करते हुए करीब 2 साल पूरे हो चुके हैं। इससे पहले जनतंत्र टीवी में सब-एडिटर के तौर पर काम कर रही थी। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बॉलीवुड लाइफ हिंदी (जी न्यूज) से की थी। एंटरटेनमेंट की खबरों पर अच्छी खासी पकड़ है। इसके अलावा क्राइम, राजनीति और लाइफस्टाइल की खबरे लिखने में पारंगत हैं।

Recent Posts

DC W vs UP W: रोमांचक मुकाबले में जीती दिल्ली, यूपी की लगातार तीसरी हार, लिजेल ली फिफ्टी

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…

Last Updated: January 14, 2026 22:54:11 IST

NEET PG 2025: माइनस स्कोर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट! कट-ऑफ में ऐतिहासिक गिरावट, जानें वजह

डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:58 IST

US Supreme Court Tariff Decision: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दोबारा क्यों टाला अपना फैसला?

US Supreme Court Tariff Decision:  सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:12 IST

Hussain Ustara : कौन थी लेडी डॉन सपना, जो टकरा गई दाऊद इब्राहिम से; फिर जो हुआ उससे 1988 में हिल गई पूरी मुंबई

Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie:  हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…

Last Updated: January 14, 2026 22:27:01 IST

IND vs NZ 2nd ODI: डैरिल मिचेल के शतक से जीता न्यूजीलैंड, केएल राहुल की सेंचुरी बेकार, सीरीज का फैसला इंदौर में…

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…

Last Updated: January 14, 2026 21:36:19 IST