Hindi News / Live Update / Anupamaa Spoiler Vanraj Will Pour Poison In Anupamas Ears Against Anuj

Anupamaa Spoiler अनुपमा के कानों में अनुज के खिलाफ जहर घोलेगा वनराज

इंडिया न्यूज़, मुंबई: Anupamaa Spoiler: स्टार प्लस पॉपुलर शो अनुपमा में हर रोज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बता दें कि कभी वनराज तो कभी बा कोई न कोई अनुपमा की जिंदगी को बद्तर बनाने के लिए साजिशे रच रहा है। हालांकि लाख कोशिशों के बाद भी अनुज और अनुपमा की सगाई […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Anupamaa Spoiler: स्टार प्लस पॉपुलर शो अनुपमा में हर रोज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बता दें कि कभी वनराज तो कभी बा कोई न कोई अनुपमा की जिंदगी को बद्तर बनाने के लिए साजिशे रच रहा है। हालांकि लाख कोशिशों के बाद भी अनुज और अनुपमा की सगाई हो चुकी है।

वहीं अब तक आपने देखा आपको देखने को मिला कि, अनुज बिना किसी डर के सबके सामने अनुपमा की तारीफ करता है। ऐसा करते हुए अनुज, अनुपमा को सगाई की अंगूठी पहना देता है। इस दौरान अनुज और अनुपमा को रोमांस करने का मौका मिल जाता है। फिर सगाई के बाद अनुपमा खुशी के मारे झूमने लगती है। हालांकि अनुपमा की ये खुशी अब ज्यादा देर तक टिकने वाली नहीं हैं।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

अनुपमा के हाथ से सगाई की अंगूठी निकलकर गिर जाएगी

सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि, सगाई के बाद घर का हर एक सदस्य अनुपमा के कमरे में पहुंच जाएगा। हर कोई अनुपमा के साथ वक्त बिताएगा और सारी रात मस्ती करते हुए गुजर जाएगी। लेकिन खास बात तो ये होगी कि काव्या और तोषु भी अनुपमा के साथ समय बिताएंगे। वहीं बापूजी को ये चिंता सता रही होगी कि अनुपमा की शादी में कही उनको कुछ हो ना जाए।

इसके बाद अनुपमा कुछ वक्त अपनी मां के साथ भी बिताएगी। मां बात करते हुए अनुपमा से कहेंगी कि उसे हमेशा अनुज को सबसे पहले रखना होगा। परिवार के लोग अनुज के बाद ही होने चाहिए। इतने में अनुपमा के हाथ से सगाई की अंगूठी निकलकर गिर जाएगी। हालांकि वनराज आकर अनुपमा की अंगूठी थाम लेगा। वनराज दावा करेगा कि अनुपमा इस अंगूठी की ही तरह अपनी शादी भी नहीं संभाल पाएगी। इस बात को सुनकर अनुपमा भी उसे करारा जवाब देगी।

अनुपमा को अनुज के साथ शादी से पहले घूमता देख वनराज को होगी जलन

इसके बाद अनुपमा सुबह होते ही अनुज को फोन मिला देगी। अनुपमा अनुज से कहेगी कि वो उसके साथ समय बिताना चाहती है। इस बात को सुनकर अनुज काफी खुश हो जाएगा। अनुज बिना देर किए अनुपमा के पास पहुंच जाएगा। अनुज वनराज के सामने अनुपमा का हाथ थामकर उसे ले जाएगा।

इसके बाद अनुज और अनुपमा अपने कॉलेज के दिनों को दोबारा जीने वाले हैं। अनुपमा को अनुज के साथ शादी से पहले घूमता देख वनराज को जलन मचने लगेगी, उसको ये बात जरा भी पसंद नहीं आएगी। वनराज अनुपमा को रोकने की कोशिश भी करेगा। लेकिन अनुपमा उसकी एक ना सुनते हुए चुपचाप अनुज के साथ निकल जाएगी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Madonna ने 63 की उम्र में स्टेज पर दिखाएं सेक्सी मूव, शियर पिंक ड्रेस में नजर आई हॉट डीवा

यह भी पढ़ें : Manyata Dutt ने खास अंदाज में दी ईद की मुबारकबाद, फैमिली फोटो शेयर की

यह भी पढ़ें : EID 2022 इस बार ईद पार्टी की रौनक सलमान खान के बजाए इस शख्स के घर सजेगी!

यह भी पढ़ें : The Kashmir Files को विकिपीडिया ने बताया मनगढ़ंत, भड़के विवेक अग्निहोत्री बोले- आप अपनी धर्मनिरपेक्ष साख पर…

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

AnupamaaAnupamaa Spoilerअनुपमावनराज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue