Arohi Mim 3 Minute 24 Second Video: बांग्लादेश की एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का 3 मिनट 24 सेकंड का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये सभी वीडियो पूरी तरह से फर्जी हैं.
arohi mim 3 minute 24 second viral video
Arohi Mim 3 Minute 24 Second Video: आजकल अश्लील वीडियो वायरल होने की होड़ सी मच गई है. पाकिस्तान की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से लेकर भारत के कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको लेकर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. ये सब एआई द्वारा जेनरेट किया जाता है. जो साइबर ठग द्वारा क्लिकबेट कंटेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
अब बांग्लादेश की जानी-मानी एक्ट्रेस आरोही मिम का 3 मिनट 24 सेकंड का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उनका ये कथित MMS लीक होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस काफी मशहूर हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया स्टारडम से मेनस्ट्रीम टेलीविजन में सफलतापूर्वक कदम रखा, “ट्रैप लिंक्स” और क्लिकबेट हेडलाइंस का लेटेस्ट शिकार है, जो “आरोही मिम का प्राइवेट वीडियो” या “3-मिनट 24-सेकंड” वीडियो होने का दावा करते हैं.
हाल के दिनों में विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया ग्रुप्स एक्ट्रेस आरोही मिम की एक लीक प्राइवेट क्लिप का सुझाव देने वाली आकर्षक हेडलाइंस से भर गए हैं. हालांकि, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स और इंडस्ट्री के अंदरूनी लोगों ने इन पोस्ट्स को एक “नया जाल” बताया है, जिसे साइबर अपराधियों ने जानबूझकर क्लिकबेट के लिए डिजाइन किया है ताकि यूजर्स को ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने के लिए लुभाया जा सके जो अक्सर फिशिंग साइट्स, मैलवेयर या पैसों के नुकसान की ओर ले जाते हैं.
यह नकली MMS वीडियो मिम की बड़ी डिजिटल फैन फॉलोइंग का फायदा उठाकर तेजी से फैल रहा है. इन दावों के लगातार बने रहने के बावजूद, ऐसा कोई सबूत नहीं है जो यह बताए कि ऐसा कोई MMS मौजूद है. यह ट्रेंड AI की दुनिया में युवा सेलिब्रिटीज, इन्फ्लुएंसर्स और मशहूर हस्तियों के सामने आने वाली बढ़ती चुनौतियों को उजागर करता है, जहाँ साइबर अपराधी अवैध वेब ट्रैफिक बढ़ाने के लिए अक्सर उनके डीपफेक बनाते हैं.
12 फरवरी 2004 को मिम सुल्ताना के रूप में जन्मी यह एक्ट्रेस ढाका के धनमंडी इलाके में पली-बढ़ी. उनकी शिक्षा धनमंडी गर्ल्स स्कूल से शुरू हुई, जहां उन्होंने अपना सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) पूरा किया, जिसके बाद वह मोहम्मदपुर सेंट्रल कॉलेज चली गईं. मिम को पहली बार एक टीनएजर के तौर पर सोशल मीडिया एप्लीकेशन टिकटॉक और लाइक पर लोगों का ध्यान मिला. आकर्षक, मजेदार कंटेंट बनाने की उनकी क्षमता ने उन्हें एक मल्टी-प्लेटफॉर्म पहचान बनाने में मदद की, जो अब यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम तक फैली हुई है.
Gorakhpur Girl Anshika: गोरखपुर में एक जन्मदिन की पार्टी में तब बवाल मच गया, जब…
Vasant Panchami Bhog: बसंत पंचमी हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस…
बॉलीवुड के ये डांस स्टेप्स सिर्फ डांस नहीं, बल्कि एक Emotion बन चुके है. चाहे…
Bollywood Film Facts: बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म, जिसकी टिकट खरीदने के लिए लगती थी…
Cricket Rules: आज दुनिया के हर कोने में क्रिकेट खेले जा रहे हैं. क्रिकेट तीन…
Sholay Movie: क्या आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म 'शोले' का…