संबंधित खबरें
एमपी PSC परीक्षा 2022 परिणाम हुए जारी, दीपिका पाटीदार ने मारी बाजी, टॉप-10 में 6 लड़कियां शामिल
पकड़ा गया बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी, लगातार बदल रहा है अपना नाम, बांग्लादेशी कनेक्शन भी आया सामने
अपनी लॉन्ग टाइम बेस्टफ्रेंड संग मशहूर सिंगर दर्शन रावल ने लिए सात फेरे
कौन होगा इस साल का Bigg Boss विनर, वोटिंग के आंकड़ों से पता चला विनर का नाम, क्या इसके घर जाएगी इस साल की ट्रॉफी?
'नौकरानी के साथ चल रहा था सैफ का अफेयर, बॉयफ्रेंड ने किया हमला…', सैफ अली खान पर ये क्या बोल गया बिग बॉस स्टार, बातें सुनकर लगेगा 440 वॉल्ट का झटका
I Love You! चहल से तलाक की खबरों के बीच किसके लिए उमड़ा धनश्री का प्यार, खुलेआम किया इजहार
India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 Ankita Lokhande and Vicky Jain: सलमान खान (Salman Khan) का फेमस विवादित शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) से लगातार कई खबरें सामने आ रहीं हैं। बता दें कि इस शो के कंटेस्टेंट्स विक्की जैन (Vicky Jain) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के बीच झगड़े सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ हैं। मुनव्वर फारूकी भी उन दोनों की आपसी समझ का मजाक उड़ा चुके हैं। इस शो में आने से पहले भी कई दर्शक कयास लगा रहे थे कि कपल्स बिग बॉस के घर जाकर गलती कर रहें हैं। अंकिता लोखंडे पहले अपनी लव स्टोरी सुना चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि शुरुआत में एक महीने डेटिंग करने के बाद ही ब्रेकअप हो गया था।
आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे बिग बॉस हाउस में अकेला फील कर रहीं हैं। उन्हें लग रहा है कि उनके पति विक्की जैन उनका साथ नहीं दे रहें हैं। अंकिता की इन हरकतों की वजह से विक्की अपना आपा खो चुके हैं। वो अंकिता पर इस बात पर चिल्ला चुके हैं कि वो उनके गुलाम नहीं हैं। वो उनके गेम के बीच में न आएं। वो अपनी नाक नहीं कटाना चाहते।
बता दें कि अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत के साथ लंबे रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। ब्रेकअप के बाद वो काफी डिप्रेस्ड थीं। इसके बाद उनकी जिंदगी में विक्की आए। वो अपनी लव स्टोरी भी बता चुकी हैं कि कैसे अफेयर के तुरंत बाद ही उनका ब्रेकअप हो गया था।
अंकिता लोखंडे विक्की जैन से अपने एक कॉमन फ्रेंड के जरिये मिली थीं। उन्होंने पहले ए इंटरव्यू में बताया था कि अफेयर के 1 महीने बाद ही वो शादी करना चाहती थीं, लेकिन विक्की भाग गए थे। शादी के 1 साल बाद अंकिता बोली थीं, “एक साल पहले हमारा अफेयर हुआ था। उस टाइम भी हमें शादी करनी थी। बहुत कुछ हो गया था। एक महीना हमारा अफेयर चला और फिर हमारा ब्रेकअप हो गया था। ये भाग गया था। उसने कहा था कि मैं शायद अपना घर नहीं बना पाऊंगा।”
अंकिता ने बताया था कि उन्होंने फिर से विक्की को फोन करके कहा कि दोस्त ही रहते हैं क्योंकि वो उन्हें खोना नहीं चाहती। अंकिता विक्की के जर्सी लॉन्च इवेंट में गईं तो उनका रिलेशनशिप फिर से शुरू हो गया था। इस बार अंकिता ने विक्की से कहा कि उनके पेरेंट्स से पहले शादी का अप्रूवल लें, तब ही डेटिंग करेंगे। इसके बाद साल 2021 में अंकिता और विक्की की शादी हुई।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.