Celina Jaitley Files Domestic Violence Case Against Husband
Celina Jaitley Files Domestic Violence Case Against Husband: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने अपने 15 साल की शादी को तोड़ दिया है औरल अपने पति पर शारीरिक शोषण और मारपीट का गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है और तलाक के साथ-साथ 50 करोड़ हर्जाने की मांग की है.
सेलिना जेटली (Celina Jaitley) ने मुंबई की एक लोकर कोर्ट में पति (Celina Jaitley Husband) के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सेलिना जेटली ने करंजवाला एंड कंपनी लॉ फर्म के जरिए अपने पति ऑस्ट्रियाई होटलायर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. एक्ट्रेस के द्वारा दायर की गई याचिका में आरोप लगाया है कि पीटर अपनी पत्नी सेलिना जेटली के साथ मारपीट जैसी घरेलू हिंसा करते हैं. दायर की गई याचिका में सेलिना ने दावा किया है कि, उनके पति पीटर उन्हें फिजिकल, सेक्सुअल और वर्बल अब्यूज करते हैं, जिसकी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया में अपना घर छोड़कर भारत वापस लौटने पर मजबूर हुई है.
सेलिना जेटली (Celina Jaitley) ने अपनी दायर की गई अर्जी में यह भी कहा कि, शादी करने के बाद उनके पति पीटर ने उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए मना कर दिया था. हाग एक नार्सिसिस्टिक, सेल्फ-एब्जॉर्ब्ड इंसान है. वह गुस्सैल होने के साथ शराब की आदी भी है. सेलिना जेटली (Celina Jaitley Domestic Violence Comnplain) ने उनके साथ हुए कई हादसो के बारे में भी बताया है, जब पति ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की थी. इसके अलावा सेलिना जेटली ने दायर की गई याचिका में पति पीटर हाग को मुंबई स्थित अपने घर में एंट्री करने से रोकने की अपील की है और साथ ही अपने तीन बच्चों विंस्टन, विराज और आर्थर की कस्टडी की मांग के साथ 10 लाख रुपए मासिक गुजारा भत्ता और 50 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा है.
Jayalalithaa Death Mystery: अपने जमाने की सिनमा स्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता…
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…
Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…
Dhurandhar Controversy: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज…
Cold Wave Alert: उत्तर भारत के लोगों को ठंड से जरा भी राहत नहीं मिलती…