Payal Gaming Viral Video: इंटरनेट पर इस समय एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त “कोहराम” मच गया हैं. यह वीडियो एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर का है.. आइये जानते हैं क्या है वीडियों में और क्या है वीडियों की सच्चाई
Payal Gaming Viral: आए दिन सोशल मीडिया पर कई सारी चीजें वायरल होती रहती है, कभी अच्छी तो कुछ बुरी. सोशल मीडिया कुछ मामलों में अच्छा औप फायदेमंद हैं, तो कुछ मामलों में सोशल मीडिया बेहद नुकसानदायक भी साबीत होता है. इस समय सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स का दुश्मन बना हुआ है. क्योंकि काफी समय से अब इस पर कई कंटेंट क्रिएटर्स की आपत्तिजनक वीडियोज वायरल हो चुके हैं. वही अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक कंटेंट क्रिएटर, पायल गेमिंग का भी एक ऐसा ही वीडियों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसकी लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा हुआ है. आइये जानते हैं वीडियों की सच्चाई
सोशल मीडिया और गूगल पर लोग पायल गेमिंग के वायरल वीडियों को दबाकर सर्च कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके के लिए ट्रेंडिंग कीवर्ड्स भी है payal gaming, payal gaming viral, payal gaming viral video, payal gaming news, payal gaming video. सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा किया जा रहा है कि यह 1 मिनट 16 सेकंड का MMS Video पायल गेमिंग का ही है. इस वीडियों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई इसी की चर्चा कर रहा है. हालांकि अभी तक किसी को भी पायल गेमिंग (Payal Gaming) की इस वीडियो (MMS Video) का सच नहीं पता पाया है और फिर भी लोग वीडियो से कंटेंट क्रिएटर, पायल गेमिंग का नाम जोड़ रहे हैं. आइये जानते हैं यहां क्या है वीडियों की सच्चाई.


अगर आपको भी लग रहा है कि वायरल हो रहा MMS वीडियो पायल गेमिंग का है, तो आप गलत है, क्योंकि फैक्ट चेक टूल ने पायल गेमिंग के इस वीडियो को गलत और फेक बताया है. इसी वजह से सोशल मीडिया पर की लोगों का कहना है कि पायल गेमिंग का ये वीडियो फर्जी है और वीडियो में दिख रही लड़की कंटेंट क्रिएटर पायल गेमिंग नहीं है. इसके अलावा कई लोगों का यह भी कहना है कि पायल गेमिंग का ये वीडियो एआई जनरेटेड है.
बता दें कि कंटेंट क्रिएटर पायल गेमिंग का असली नाम पायल धरे है, जो कि इंडिया पॉपुलर गेमर हैं. इसके अलावा वो S8UL Esports के लिए भी जानी जाती हैं. गेमिंग की दुनिया में पायल ने खुब नाम कमाया है. पायल गेमिंग को स्ट्रीमर ऑफ द ईयर, फीमेल गेमिंग इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर जैसे अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी हैं. इसी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है.
Today panchang 31 January 2026: आज 31 जनवरी 2026, शनिवार का दिन हिंदू पंचांग के…
Parents Tips: आजकल हम अक्सर सुनते हैं कि आज के बच्चे बहुत स्मार्ट हैं. कम…
Dr CJ Roy Suicide: बुगाटी से लेकर गल्फस्ट्रीम जेट तक: यहां पढ़िए 12 रोल्स रॉयस…
Confident Group Founder: कॉन्फिडेंट ग्रुप के फाउंडर-चेयरमैन सीजे रॉय, जिन्होंने बेंगलुरु में अपने कॉर्पोरेट ऑफिस में…
First Solar And Lunar Eclipse: साल 2026 खगोलीय दृष्टि से काफी रोचक रहने वाला है.…
Ajit Pawar Wife: अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा भूचाल!…