Payal Gaming Viral: आए दिन सोशल मीडिया पर कई सारी चीजें वायरल होती रहती है, कभी अच्छी तो कुछ बुरी. सोशल मीडिया कुछ मामलों में अच्छा औप फायदेमंद हैं, तो कुछ मामलों में सोशल मीडिया बेहद नुकसानदायक भी साबीत होता है. इस समय सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स का दुश्मन बना हुआ है. क्योंकि काफी समय से अब इस पर कई कंटेंट क्रिएटर्स की आपत्तिजनक वीडियोज वायरल हो चुके हैं. वही अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक कंटेंट क्रिएटर, पायल गेमिंग का भी एक ऐसा ही वीडियों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसकी लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा हुआ है. आइये जानते हैं वीडियों की सच्चाई
सोशल मीडिया और गूगल पर लोग पायल गेमिंग के वायरल वीडियों को दबाकर सर्च कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके के लिए ट्रेंडिंग कीवर्ड्स भी है payal gaming, payal gaming viral, payal gaming viral video, payal gaming news, payal gaming video. सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा किया जा रहा है कि यह 1 मिनट 16 सेकंड का MMS Video पायल गेमिंग का ही है. इस वीडियों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई इसी की चर्चा कर रहा है. हालांकि अभी तक किसी को भी पायल गेमिंग (Payal Gaming) की इस वीडियो (MMS Video) का सच नहीं पता पाया है और फिर भी लोग वीडियो से कंटेंट क्रिएटर, पायल गेमिंग का नाम जोड़ रहे हैं. आइये जानते हैं यहां क्या है वीडियों की सच्चाई.


अगर आपको भी लग रहा है कि वायरल हो रहा MMS वीडियो पायल गेमिंग का है, तो आप गलत है, क्योंकि फैक्ट चेक टूल ने पायल गेमिंग के इस वीडियो को गलत और फेक बताया है. इसी वजह से सोशल मीडिया पर की लोगों का कहना है कि पायल गेमिंग का ये वीडियो फर्जी है और वीडियो में दिख रही लड़की कंटेंट क्रिएटर पायल गेमिंग नहीं है. इसके अलावा कई लोगों का यह भी कहना है कि पायल गेमिंग का ये वीडियो एआई जनरेटेड है.
That girl was not Payal Gaming 😭 https://t.co/wvZEabE9aj
Don't spread fake news— Charle (@Desi14129158147) December 16, 2025
I am not fan of Payal gaming
But it is not right to make Ai video
For view and impression please don't spread fake Ai video of Payal
🙏 pic.twitter.com/TjxWgXX8UZ— सोन पापड़ी (@BEPOSITIVE37583) December 16, 2025
बता दें कि कंटेंट क्रिएटर पायल गेमिंग का असली नाम पायल धरे है, जो कि इंडिया पॉपुलर गेमर हैं. इसके अलावा वो S8UL Esports के लिए भी जानी जाती हैं. गेमिंग की दुनिया में पायल ने खुब नाम कमाया है. पायल गेमिंग को स्ट्रीमर ऑफ द ईयर, फीमेल गेमिंग इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर जैसे अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी हैं. इसी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उत्तम साहा के खिलाफ 50 करोड़ का…
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के आवास और दूसरे ठिकानो पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की…
Ram Sutar Passes Away: कला और शिल्पकला के क्षेत्र में एक ऐसा नाम जिसने दशकों…
पाकिस्तान में धुरंधर फिल्म बैन होने के बावजूद भी पाकिस्तानी यूथ फिल्म के वायरल गाने…
Shivangi Joshi Looking Sexy: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने एक…
Child Love Towards Animal: आज के दौर में जब खबरें अक्सर स्वार्थ, हिंसा और बेरुखी…