संबंधित खबरें
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
अतरंगी रे एक्टर धनुष ने शादी के 18 साल बाद पत्नी ऐश्वर्या से तलाक ले लिया है। इस सनसनी खबर से रिश्तेदार के साथ-साथ उनके फैंस भी शॉक हो गए हैं। ऐसा पहली बार नहीं बल्कि कई बार हो चुका है। जब टॉलीवुड के किसी दंपत्ति ने तलाक लेकर अपने फैंस को सकते में लन डाला हो। आईये आप और हम जानते हैं कि ऐसे कौन से कपल हैं जिन्होंने इस तरह का काम किया।
साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल सामंथा और नागा चैतन्य ने दो अक्टूबर को तलाक की घोषणा की तो उनके फैंस हैरान रह गए। इन दोनों ने वर्ष 2018 में बड़ी धूमधाम से शादी थी। शादी के सिर्फ चार साल में ही दोनों अलग हो गए। देखा गया है कि दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते थे। ये दोनों साउथ इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल थे। ऐसे में अचानक दोनों का अलग होना काफी उनके फैंस के लिए हैरानीजनक था।
ऐसा ही एक मामला पहले भी प्रकाश में आया था जब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कपल ने मात्र तीन साल में ही तलाक ले लिया था। ये थी साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस आमला पॉल और फिल्ममेकर ए एल विजय की जोड़ी। फरवरी 2017 में इन लोगों ने तलाक ले लिया है। दोनों ने साल 2014 में चेन्नई में शादी की थी, जिसके दो साल बाद 2016 में दोनों अलग रहने लगे थे। तलाक के बाद जहां एक तरफ आमला पॉल का नाम सिंगर भविंदर सिंह से जुड़ा था, वहीं दूसरी तरफ विजय आर ऐश्वर्या से शादी कर सेटल हो चुके हैं।
टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में पहचान बना चुके प्रकाश राज ने शादी के 15 साल बाद ललिता कुमार से तलाक लेकर सभी को शॉक कर दिया था। साल 1994 में ललिता कुमारी से शादी की थी। कपल ने शादी के 15 साल बाद 2009 में तलाक ले लिया। कपल ने तलाक का फैसला अपने बेटे के निधन के बाद लिया। इस शादी से प्रकाश को दो बेटियां मेघना और पूजा भी हैं। पहली पत्नी से तलाक के बाद प्रकाश ने साल 2010 में कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शादी की है, जिससे उन्हें एक बेटा है।
साउथ के पॉपुलर अभिनेता पवन कल्याण ने साल 2009 में रेणु से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा और एक बेटी है। कपल की शादी महज 3 साल में ही टूट गई। फिल्म इंडस्ट्री में तीन साल में ही शादी का टूट जाना कोई नहीं बात नहीं है। कई विवाह बंधन तो इतने दिन भी नहीं टिक पाए तो कुछ 15 वर्ष तक पहुंच गए।
फिल्म अभिनेता रजनीकांत को सभी जानते ही हैं। उनकी बड़ी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने 2010 में अश्विन रामकुमार से शादी की थी, लेकिन शादी के सात साल बाद ही दोनों अलग-अलग रहने लगे। 2017 में तलाक लेने के बाद सौंदर्या ने विशागन वनंगमुडी से 2019 में दूसरी शादी कर ली थी।
साउथ के प्रख्यात अभिनेता अरविंद स्वामी ने 1994 में गायत्री राममूर्ति से शादी की थी, जो 16 साल तक चली। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि 2010 में यह विवाह बंधन टूट गया। तलाक के बाद अरविंद ने ही बच्चों को संभाला। इसके दो साल बाद अरविंद ने अपर्णा मुखर्जी से शादी कर ली थी।
यदि बात की जाए सुरेश प्रोडक्शन के फाउंडर डा. रामनायडू की बेटी लक्ष्मी दग्गुबती की तो उसने साल 1984 में पहली शादी की थी। यह शादी नागार्जुन के साथ की गई। यह सिर्फ चार साल चल सकी और दोनों ने 1990 में तलाक ले लिया। तलाक के बाद नागार्जुन ने अपनी शिवा को-स्टार आमला से 1992 में शादी कर ली थी। नागा चैतन्य उनकी पहली पत्नी के बेटे हैं जबकि उन्हें दूसरी पत्नी आमला से एक बेटा अखिल है।
प्रख्यात निदेशक और कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने वर्ष 1995 में रामलता के साथ विवाह किया था। इसके 16 साल बाद कपल ने 2011 में तलाक ले लिया था। रामलता मुस्लिम थीं, जिन्होंने शादी के लिए धर्म और नाम दोनों बदल लिया था। इस शादी से इन दोनों को एक बेटा भी है।
Read More: Dhanush And Aishwaryaa Rajinikanth Announce Separation 18 साल बाद अलग हुए धनुष और ऐश्वर्या
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.