Dhurandhar 4 Minute Trailer
Dhurandhar 4 Minute Trailer Stands Out: रिलीज के 20 दिन बाद भी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘धुरंधर’ का जलवा लगातार थिएटर्स पर देखने को मिल रहा है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म तीन हफ्तों ये बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है और तबड़तोड़ कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में फिल्म ‘धुरंधर’ की कुल कमाई अब 633.66 करोड़ रुपये हो गई है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन करोड़ क्लब के कलेक्शन में शामिल हो गई है. फिल्म ‘धुरंधर’ का रन टाइम लगभग 3 घंटे 34 मिनट (214 मिनट) है, जिसकी वजह से यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्मों में से एक बनी है. मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी 4 मिनट (4 मिनट 7 सेकंड) का जारी किया था, जो फिल्मों के ट्रेलर से लंबा था. आइये जानते हैं क्या थी 4 मिनट के ट्रेलर के पीछे मेकर्स की स्ट्रेटजी
दरअसल, फिल्म कैसी होगी, यह फिल्म के ट्रेलर से पता लगता है, इसलिए मेकर्स फिल्म के ट्रेलर को जानदार बनाने के लिए अपनी पूरी मेहनत लगा देते हैं. आज के समय में ट्रेलर सिर्फ फिल्म की झलक नहीं रहा. अब फिल्म का ट्रेलर तय करता है कि लोग थिएटर तक जाएगें या नहीं. ऐसे में फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) के ट्रेलर को लेकर कई बातें हुई, क्योंकि इस फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट का था, जो बाकी फिल्मों के मुकाबले लंबा है. क्योंकि आमतौर पर बाकी फिल्मों का ट्रेलर 2 से 3 मिनट के होते हैं. लेकिन फिल्म धूरंधर के मेकर्स ने 4 मिनट का ट्रेलर क्यों जारी किया, इसे पीछे क्या स्ट्रेटजी थी, आइये जानते हैं यहां राजीव चूड़ासामा के एंटरटेनमेंट MA+TH के जरीए.
राजीव चूड़ासामा, इंडस्ट्री में MA+TH एंटरटेनमेंट नाम की कंटेंट मार्केटिंग एजेंसी चलाते हैं, उनका कहना है कि अब फिल्में पहले दिन ट्रेलर की परफॉर्मेंस के बेस पर कमाई करती हैं. जितना धांसू ट्रेलर पहले दिन फिल्म की कमाई भी उतनी ही धांसू होती है. अगर लोगों को फिल्म का ट्रेलर नहीं पसंंद आया, तो लोग थिेटर पर पैसे फुकने क्यों ही जाएंगे. इसलिए फिल्म की सफलता की जिम्मेदारी सिर्फ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के हाथ में नहीं है, ये एडिटिंग रूम तक फैल जाती है. ऐसे में जब रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) का ट्रेलर रिलीद हुआ, तो कुछ ही घंटों में सभी मीडिया साइट्स की हैडलाइन में छा गया. 4 मिनट से ज्यादा लंबा होने के बावजूद लोगों ने उसे देखा और उस पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी. लेकिन आम तौर पर ऐसा नहीं होता है इतने लंबे ट्रेलर लोगों को जल्द ही बोर कर देते हैं, लेकिन फिल्म धुरंधर के साथ ऐसा नहीं हुआ
फिल्म धुरंधर के डायरेक्टर आदित्य धर और उनकी टीम ने ऐसा धांसू ट्रेलर बनाया, जिसने फिल्म की कहानी नहीं बताई, लोगों को सब कुछ समझाने की, उन्होंने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया. ट्रेलर में किरदारों की झलक तो दिखाई, लेकिन उनका आपसी रिश्ता साफ नहीं समझाया, जिसकी वजह से लोगों में फिल्मो को लेकर उत्सुकता बड़ी. फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) के ट्रैलर में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी की फिल्म के मैन कैरेक्टर यानी फिल्म के हिरो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की झलक सिर्फ आखिरी में 1 मिनट की थी, जिसकी वजह से लोग और कंफ्यूज हो गए, क्योंकि आम तौर पर फिल्म के ट्रेलर में हिरो की झलक सबसे पहले दिखाई जाती है फिल्म धुरंधर के ट्रेलर ने पुराने नियमों को तोड़ा. कहानी का खुलासा नहीं किआ. बस माहौल, किरदार और एक बेचैनी, दिखाई ,जो दर्शक को आखिर तक रोके रखती है.
ट्रेलर बनाते समय मेकर्स के लिए सबसे बड़ा टास्क यही होता है कि ट्रेलर में फिल्म के बारे में लोगों को कितना बताना है और कितना छुपाना है. राजीव चूड़ासामा का कहना है कि फिल्म का ट्रेलर काटना फिल्म बनाने के सबसे मुश्किल हिस्सों में से एक होता है. इसमें, बहुत सारे लोग शामिल होते हैं, बहुत सारी राय आती हैं. आखिरी में यह फैसला किसी एक की समझ और अनुभव पर टिकता है. राजीव चूड़ासामा के अनुसार ट्रेलर सही संतुलन से बने तो, यह फिल्म की पहली छाप बनता है और दर्शक को थिएटर तक खींच लाता है.
Dhruv Shorey World Record: विदर्भ के बल्लेबाज ध्रुव शोरे ने लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार 5वां…
Guru Gobind Singh Jayanti: कल यानी 27 दिसंबर को लोग दसवे सिख गुरु का जन्मदिन मानएंगे.…
बाल संत अभिनव अरोरा ने यह कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है कि…
5 जनवरी को महिंद्रा अपनी Mahindra XUV700 का अपडेटेड और री-बैज्ड वर्जन Mahindra XUV 7XO…
Salman Khan 60th Birthday: सलमान खान का जन्मदिन आने वाला है. ऐसे में एक बार…
Vitamin D Deficiency Diet: सिर्फ़ सूरज की रोशनी ही काफी नहीं है; विटामिन D की कमी…