Categories: मनोरंजन

लुल्ली डकैत नसीम ने किया रणवीर सिंह को सेक्सुअली असॉल्ट… था धुरंधर’ का सबसे डिस्टर्बिंग सीन… करते हुए काप गए थे एक्टर

Dhurandhar Most Disturbing Scene: फिल्म धुरंधर का काफी ज्यादा चर्चा में हैं, जिसमें लुल्ली डकैत नसीम ने रणवीर सिंह के किरदार को सेक्सुअली असॉल्ट… यह फिल्म धुरंधर का सबसे डिस्टर्बिंग सीन हैं. इस सीन को फिल्माते हुए नसीम कांपने लगे थे. एक्टर ने बताया है कि यह सीन कैसे शुट हुआ था. आइये जानते है यहां

Dhurandhar Most Disturbing Scene: 5 दिंसबर को रिलीज हुई फिल्म धुरंधर अभी भी थिएटर्स पर जबरदस्त तहलका मचा रही है. फिल्म के एक एक सीन लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. वहीं फिल्म धुरंधर का एक सीन काफी ज्यादा चर्चा में है, जिसमें लुल्ली डकैत नसीम ने रणवीर सिंह के किरदार को सेक्सुअली असॉल्ट… यह फिल्म धुरंधर का सबसे डिस्टर्बिंग माना गया है. एक्टर नसीम का कहना है कि वो इस सीन को फिल्माते हुए कांपने लगे थे, आइये जानते हैं कैसे शूट हुआ था फिल्म धुरंधर का यह डिस्टर्बिंग सीन 

लुल्ली डकैत नसीम ने डाला था रणवीर सिंह के किरदार हमजा की पैंट में हाथ

फिल्म धुरंधर में बाबू डकैत के गैंग के सदस्य लुल्ली, जिसका किरदार नसीम ने निभाया है, भले ही छोटा किरदार हो, लेकिन लोगों के दिलोदिमाग पर छाया है. फिल्म धुरंधर में लुल्ली डकैत एक लस्टफुल कैरेक्टर है, जो कि हमजा यानी रणवीर सिंह के पैंट में हाथ डालता है. थिएटर्स में यह सीन दर्शकों के लिए एकदम अनएक्सपेक्टेड था और बेहद डिस्टर्बिंग था. वहीं जब इस सीन के बारे में नसीम से इंटरव्यू में बात की गई तो एक्टर ने बताया की वो इस सीन को फिल्माते हुए बेहद नर्वस हो गए थे और कांपने लगे थे.  

फिल्म धुरंधर के इस डिस्टर्बिंग सीन को शूट करते हुए कांपने लगे थे एक्टर

हाल ही में फिल्मी ज्ञान को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब नसीम से उस डिस्टर्बिंग सीन के बारे में पूछा गया जब वह हमजा बने रणवीर सिंह के पैंट में हाथ डालते हैं, तो इस पर एक्टर ने जवाब में कहा ‘क्या कहूं यार उस सीन के बारे में, जो सीन का मोमेंट है था वो क्रेजी है. जब वो सीन मेरे पास आया था तो मुझे लगा कि मैं नहीं कर पाउंगा. मैं सीन को पढ़ने के बाद ही नर्वस हो गया था. मैंने डायरेक्टर से बोला था यार ये तो मेरे से नहीं होगा.’ तब डायरेक्टर आदित्य धर ने उनको सीन अच्छे से समझाया, तब जाकर वह शूट कर पाए. नसीम ने इस बात को लेकर आदित्य धरका शुक्रिया भी किया. 

रणवीर सिंह ने किया था नसीम को कम्फर्टेबल

नसीम ने इंटरव्यू में आगे बताया कि रणवीर सिंह ने उनको बहुत कम्फर्टेबल कर दिया था लग ही नहीं कि वह बहुत बड़े स्टार है. नसीम ने बताते हैं कि वो चर्चित डिस्टर्बिंग सीन (पैंट वाला) दो टेक में पूरा हुआ था. नसीम ने इंटरव्यू में कहा, लुल्ली का किरदार थोड़ा लस्टी और ब्रूटल है. पहली बार में ज्यादा ब्रूटल हो गया था फिर उसको कम किया. एक्टर ने ये भी बताया कि धुरंधर पार्ट 2 में उनके रोल से जुड़े राज खुलने वाले हैं.

धुरंधर 2 में खुलेंगे कई राज

नसीम ने धुरंधर 2 को लेकर भी बात की उन्होंने कहा- पार्ट 1 सिर्फ ट्रेलर था. असली फिल्म तो दूसरे पार्ट में देखने को मिलेगी.  इंटरव्यू में नसीम से सवाल किया गया कि- लोग का कहना है कि रहमान डकैत के बड़े बेटे को लुल्ली नहीं बल्कि हमजा ने मारा था, क्या यह सच है? नसीम इस सवाल पर हंसने लगे और बोले- यह तो आपको सेकंड पार्ट में पता चलेगा. नसीम ने कहा कि 26/11 के सीन के बारे में उन्हें भी नहीं पता था और  थिएटर में यह सीन देखकर वह शॉक्ड रह गए थे. इंटरव्यू में एक्टर ने  आदित्यधर की तारीफ की और कहा कि वो बहुत मेहनत और रिसर्च के बाद फिल्म बनाते हैं. नसीम ने बताया सेकंड पार्ट में धुरंधर पार्ट 1 की कई घटनाओं का बैकग्राउंड पता चलेगा. बता दें कि फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस  पर अपने दमदार कलेक्शन से सभी को इम्प्रेस किया है और इस फिल्म ने  कुल 240.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. साथ ही फिल्म का 26 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 1095.5 करोड़ रुपये है और अब यह फिल्म 1100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने से बस इंचभर ही दूर है.

Chhaya Sharma

छाया शर्मा (Chhaya Sharma) को एंटरटेनमेंट न्यूज़, लाइफस्टाइल और एस्ट्रोलॉजी में काम करते हुए 9 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इनके द्वारा दी गई जानकारी व्यूअर्स को जागरूक करने और उन तक लेटेस्ट न्यूज़ पहुंचाने का काम करती है। ये अपनी ईमानदारी और स्पष्टता के साथ लोगों की सहायता करने में माहिर हैं। छाया से संपर्क करने के लिए chhaya.sharma@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा

Recent Posts

रूह कपा देने वाला जादू! IGT पर जब भिड़े 6 सुरबाज की जुगलबंदी ने Judges को कुर्सी से उखाड़ फेंका

IGT Six Singers Shocking Performance: इंडियाज गॉट टैलेंट (IGT) के मंच पर ऐसा नजारा देखने…

Last Updated: December 31, 2025 16:06:33 IST

Aviva Baig Raihan Vadra Engagement: कब होगी रेहान-अवीवा की रिंग सेरेमनी, कौन-कौन होंगे गेस्ट? जानें क्या है रणथंभौर से कपल का कनेक्शन

Aviva Baig Raihan Vadra Engagement: बताया जा रहा है कि शेरबाग होटल के मालिक जैसल सिंह…

Last Updated: December 31, 2025 16:04:47 IST

Winter Superfoods: सर्दियों में आयरन की कमी दूर करेंगे ये देसी फूड्स

Winter Superfoods: सर्दियों में शरीर को आयरन की ज़रूरत बढ़ जाती है, जिससे अक्सर थकान…

Last Updated: December 31, 2025 15:56:18 IST

Skincare Tips: चाहिए एक्ट्रेसेस जैसी निखरी त्वचा, अपनाएं कृति से माधुरी तक इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का स्किन केयर

अगर आप भी कृति सेनन और माधुरी दीक्षित की तरह ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो…

Last Updated: December 31, 2025 15:55:05 IST

Krystle D’Souza ने की बोल्डनेस की हदें पार, इवेंट में ऐसे कपड़े पहनकर आईं कि टिकी रह गईं सबकी नजरें

Krystle D’Souza Bold Look Outfit: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा क्रिस्टल डिसूजा (Krystle…

Last Updated: December 31, 2025 15:50:23 IST