India News (इंडिया न्यूज़), Dunki OTT Release: राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी ‘डंकी’ (Dunki) साल 2023 के अंत में रिलीज हुई। बीते साल 2023 में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बैक-टू-बैक तीन हिट फिल्में दीं। इनमें सबसे पहले ‘पठान’ और इसके बाद ‘जवान’ और साल के अंत में ‘डंकी’ ने थिएटर्स में दस्तक दी। हालांकि, बिजनेस के मामले में डंकी कहीं पीछे छूट गई। लेकिन ‘पठान’ और ‘जवान’ दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई। वहीं, ‘डंकी’ 500 करोड़ के करीब ही कमाई कर पाई। अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद शाहरुख खान के फैंस ‘डंकी’ की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहें हैं। फिल्म को रिलीज हुए अब 2 महीने हो गए हैं। ऐसे में ‘डंकी’ के ओटीटी स्ट्रीमिंग की तारीख नजदीक आ गई है। यानी फिल्म फरवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है।
Dunki OTT Release
शाह रुख खान के फैंस के लिए डंकी की ओटीटी रिलीज बेहद खास है। इस फिल्म एक्टर ने ‘जवान’ और ‘पठान’ से हटकर किरदार निभाया है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के ओटीटी राइट्स जियो सिनेमा के खाते में आए है। खबर के मुताबिक, ‘डंकी’ 16 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा करना बाकी है।
डंकी माइग्रेशन की कहानी है। फिल्म में शाह रुख खान ने लीड रोल निभाया है। उनके किरदार का नाम हार्डी है। किंग खान के अलावा डंकी में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर अहम किरदारों में शामिल हैं। डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने ही फिल्म की कहानी लिखी है। इसमें उनका साथ कनिका ढिल्लन और अभिजात जोशी ने दिया है।
Also Read: