Hindi News / Live Update / Gigi Hadid Comes Forward To Help Ukraine

GiGi Hadid यूक्रेन की मदद के लिए आगे आई, कमाई को करेंगी डोनेट

इंडिया न्यूज, लॉस एंजेलिस: GiGi Hadid: अमेरिकन स्टार गिगि हाडिड (GiGi Hadid) अपने हॉट एंड ब्यूटीफुल लुक के लिए पहचानी जाती है। बता दें कि गिगि ने हाल ही अनाउंसमेंट की है जिसे सुनकर फैंस भी उनकी खूब तारीफ करेंगे। बता दें कि गिगि यूके्रन (Ukraine) के सपोर्ट में आई है। दरअसल, गिगि ने सोशल मीडिया […]

BY: Prachi • UPDATED :
ADVERTISEMENT

इंडिया न्यूज, लॉस एंजेलिस:
GiGi Hadid: अमेरिकन स्टार गिगि हाडिड (GiGi Hadid) अपने हॉट एंड ब्यूटीफुल लुक के लिए पहचानी जाती है। बता दें कि गिगि ने हाल ही अनाउंसमेंट की है जिसे सुनकर फैंस भी उनकी खूब तारीफ करेंगे। बता दें कि गिगि यूके्रन (Ukraine) के सपोर्ट में आई है। दरअसल, गिगि ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि वह फैशन वीक में जो भी कमाएंगी उससे यूके्रन से पीड़ित लोगों की मदद करेंगी।

बता दें कि गिगि ने सोशल मीडिया पर फैशन वीक की फोटोज और वीडियोज शेयर की और लिखा, एक सेट फैशन मंथ शेड्यूल होने का मतलब है कि मेरे सहयोगी और मैं अक्सर इतिहास में दिल दहला देने वाले और दर्दनाक समय के दौरान नए फैशन संग्रह प्रस्तुत करते हैं।

GiGi Hadid यूक्रेन की मदद के लिए आगे आई, कमाई को करेंगी डोनेट

GiGi Hadid donate her earning

अक्सर बैकलैश मॉडल का जिक्र नेटिजन्स से होता है जो संकट के समय में अपनी नौकरी को” अपमानजनक “के रूप में मानते हैं। वहीं आगे गिगि ने लिखा कि हमारे हमारे काम के शेड्यूल पर कंट्रोल नहीं है, लेकिन हम किसी चीज के लिए काम कर सकते हैं। मैं यूक्रेन की मदद के लिए फॉल 2022 शोज के जरिए कमाए गए पैसों (Donate Her Earning) को डोनेट करूंगी।

गिगि ने लिखा, हमारे हमारे काम के शेड्यूल पर कंट्रोल नहीं है, लेकिन हम किसी चीज के लिए काम कर सकते हैं। मैं यूके्रन की मदद के लिए फॉल 2022 शोज के जरिए कमाए गए पैसों को डोनेट करूंगी। बता दें कि पिछले साल गिगी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। पिछले साल गिगि का जैन मलिक से ब्रेकअप हो गया। साल 2020 में दोनों की बेटी हुई थी, लेकिन अब बेटी गिगी के साथ रह रही है।

Read More: Women Oriented Bollywood Films बॉलीवुड की महिला प्रधान फिल्मों में दिखाई गई असली वूमन पॉवर

Read More:  Fardeen Khan Birthday कभी बढ़ते वजन को लेकर हुए थे ट्रोल

Read More: Kareena Kapoor Khan Post On Women Day करीना कपूर खान ने दिया स्पेशल मैसेज, शेयर किया पोस्ट

Read More: Anupamaa Fame Anagha Bhosale ने शो को किया अलविदा, इंडस्ट्री के दोगलेपन को बताया वजह!

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

GiGi HadidUkraine

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT