एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पापुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज टीवी और बॉलीवुड दोनों में पॉपुलर है, लेकिन उन्हें यहां तक पहुंचाने के लिए बहुत सारी घटनाओं का सामना करना पड़ा है. उनका यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है 2009 में पवित्र रिश्ता से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और रात को स्टार बन गई थी. इसके पीछे उनकी सालों की मेहनत और स्ट्रगल छुपा हुआ है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की शुरुआत के दिनों में उन्हें बार-बार ऑडिशन देना पड़ता था और कई बार रिजेक्शन भी होता था जिसे काफी ज्यादा निराश हो जाया करती।
अंकिता लोखंडे ने अपने करियर की शुरुआत के दिनों का काफी ज्यादा दर्द भरा किस्सा शेयर किया उन्होंने बताया कि जब वह सिर्फ 19 साल की थी तो एक साउथ इंडिया ऑडिशन के लिए गई थी तो वहां उन्हें साइनिंग के लिए बुलाया गया था. लेकिन वहां जाकर उनसे साफ-साफ कहा गया कि ‘आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा’ यह सुनकर अंकिता लोखंडे ने काफी हिम्मत दिखाई और तुरंत उन्हें जवाब दिया कि ‘Your producer doesn’t need talent, he just needs a girl to sleep with, and I am not that one.’ इसके बाद वह तुरंत वहां से निकल गई उन्होंने बताया कि उनका एक्सपीरियंस बहुत ही खराब था लेकिन इसके बाद भी अंकिता ने खुद को स्ट्रांग रखा और मेहनत करके इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर आगे बढ़ी.
2009 में जब अंकिता को एकता कपूर का शो पवित्र रिश्ता मिला तो वह उनके जीवन के लिए टर्निंग पॉइंट बना इसमें उन्होंने अर्चना का कैरेक्टर निभाया था जो की एक मासूम लड़की थी. अंकित ने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीत लिया और लोग उन्हें घर की बेटी जैसे ट्रीट करने लगे थे और हर घर में उनकी एक अलग पहचान बन गई थी. इसी वजह से अंकिता को काफी पापुलैरिटी मिली और उन्होंने यह साबित किया की असली टैलेंट कभी छुप नहीं सकता हैं.
अंकिता की प्रोफेशनल लाइफ जितनी ज्यादा चर्चा में रहती है उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही है. पवित्र रिश्ता के दौरान उनकी और सुशांत सिंह राजपूत की लव स्टोरी शुरू हुई थी और दोनों का रिश्ता कई साल तक चला और उन्हें फैंस एक परफेक्ट कपल मानते थे. लेकिन दोनों काफी समय साथ रहने के बाद अलग हो गए. यह ब्रेकअप अंकिता के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल था लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और 2019 में मणिकर्णिका से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया उसके बाद बागी 3 में भी वह नजर आई और 2021 में अंकिता लोखंडे ने बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी कर ली
Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…
Shujalpur Child Lost School Bag Story: शुजालपुर में कक्षा 3 की छात्रा का सवारी ऑटो में…
Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…
Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…
3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…
Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…