संबंधित खबरें
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
'पुष्पा राज' का चला फायर, बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा, ऐसी लगाई दहाड़, करोड़ो रूपय पार!
'मेरे मर्डर का था प्लान…, जावेद अख्तर इस फेमस फिल्ममेकर को लेकर कह गए ऐसी बात उड़ गए सबके होश!
हाथ थाम कर अभिषेक-ऐश्वर्या ने तोड़ दिया तलाक-तलाक करने वालों का मुंह, वीडियो में ससुर के साथ दिखी बहू की बॉन्डिंग
इन एक्ट्रेस के खिलाफ ED का समन, जानें किस मामलें शामिल हुआ नाम?
India News (इंडिया न्यूज़), IAS Abhishek Singh, दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जाने-माने IAS ऑफिसर अभिषेक सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल IAS की नौकरी छोड़ अभिषेक सिंह बॉलीवुड में करियर की तलाश कर रहे हैं। इसकी जानकारी खुद अभिषेक ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा कर दी है। अभिषेक ने सनी लियोन के साथ एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उनका जल्द ही एक रैप सॉन्ग आ रहा है। इस सॉन्ग में अभिषेक के साथ सनी लियोन भी ग्लैमर का तड़का लगाने नजर आएंगे।
हाल ही में दशहरा के मौके पर एक्स पर अपने फैंस को बधाई देते हुए अभिषेक नो कहा की उनके सॉन्ग की शूटिंग पूरी हो चुकी है। और इसे जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में अपने फैंस को बताया कि वह जल्द ही सनी लियोन के साथ जौनपुर आने वाले हैं।
To all my brothers, sisters and elders of Jaunpur. What an auspicious day! We just wrapped up the video shoot of my debut rap song, which I have sung myself.. “Meri party mein koi third party nahi” 😊
Sunny’s presence has added glamour and life to the video. I’m sure you will… pic.twitter.com/kELDh9x1UW— Abhishek Singh (@Abhishek_asitis) October 24, 2023
अभिषेक सिंह ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है की वीडियो लोगों को काफी पसंद आएगा। जिसके बाद उनके पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स और कमेंट आने शुरू हो गए हैं। पोस्ट के वायरल होने के बाद उनके फैन सुरभी सिंह ने कमेंट करते हुए पूछा कि आप बीएचयू कैंपस भी आएंगे जिसका जवाब देते हुए इस ने कहा बुलाइए तो सही।
बता दे की पूर्व IAS अभिषेक उत्तर प्रदेश के अफसर रह चुके हैं। हालांकि उन्होंने इस पद से रिजाइन दे दिया है और बॉलीवुड में कदम रखा है। साल 2023 में अभिषेक ने गुजरात चुनाव के दौरान सरकारी गाड़ी के सामने फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिस मामले में उन्हें सस्पेंड कर दिया था। बता दे कि अभिषेक सिंह के पिता भी IAS अधिकारी रहे हैं और वही उनकी पत्नीदुर्गा शक्ति नागपाल भी यूपी की एक जानी-मानी आईएएस अफसर है।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.