Karan Johar net worth
Karan Johar: बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे होते हैं जो अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर काफी शोहरत कमा लेते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनको यह टैलेंट विरासत में मिली हुई होती है और वह खुद की मेहनत को इसमें मिलकर काफी सफलता पा लेते हैं। ऐसे ही 53 साल के करण जौहर का नाम इनमें सबसे ऊपर आते है , उन्होंने अपने पिता के फिल्मी सपनों को आगे बढ़ाया है और खुद को बॉलीवुड के सबसे रईस डायरेक्टर की लिस्ट में शामिल कर लिया है। करण केवल एक बेहतरीन डायरेक्टर नहीं बल्कि एक बेहद ही अच्छे प्रोड्यूसर लेखक और टीवी होस्ट भी हैं।
करण जौहर ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से की थी, यह फिल्म उनकी काफी सुपर हिट साबित हुई जिसके बाद उन्होंने अपने करियर में पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। कभी खुशी कभी गम, माय नेम इस खान और हाल ही में उनके फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों ने उन्हें एक शानदार डायरेक्टर और क्रिएटर का खिताब दिलाया। करण जौहर की फिल्मों के में रोमांस ही नहीं बल्कि ड्रामा फैमिली और सोशल टच भी काफी है देखने को मिलता है।उनका डायरेक्शन हर उम्र के लोगों को पसंद आता है धर्मा प्रोडक्शन के तहत उन्होंने केवल अपनी फिल्में बनाई है।
करण जौहर की पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चा का टॉपिक रहता है, करण जौहर ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन उनके दो प्यारे बच्चे हैं यश और रुही। करण जौहर अपने बच्चों के साथ अक्सर सोशल स्पॉट होते हुए नजर आते हैं और अपने फैमिली टाइम को वह काफी ज्यादा खास मानते हैं। उनकी लाइफस्टाइल बहुत ही आलीशान है मुंबई में उनका एक लेविश बांग्ला है और मालाबार हिल्स में 20 करोड़ का खूबसूरत घर हैं जो उनके स्टाइल और सोफिस्टिकेशन को काफी अच्छे से दर्शाता है।
करण जौहर बॉलीवुड के सबसे अमीर प्रोड्यूसर्स में से एक माने जाते हैं, करण जौहर की नेटवर्थ करीब 1740 करोड़ बताई जाती है। उनके प्रॉडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन है इसके अलावा भी वो काफी प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं और करण काफी सारे टीवी शो भी होस्ट करते हैं उनके पास काफी महंगी कारों का कलेक्शन भी है।
इन दिनों सोशल मीडिा पर बाइकर दादी की जोडड़ी वायरल हो रही है. इन्हें देखकर…
India Squad for T20 World Cup 2026: ईशान किशन को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 और…
T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया…
Viral Video: हाथी की फोटो लेने के लिए कार से उतरना दो पर्यटकों को भारी पड़ा,…
अगर आप कोई नया कपड़ा लाते हैं, तो उसे धुलना बहुत जरूरी है. इसके पीछे…
Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को लेकर बड़ी खबर सामने…