इंडिया न्यूज, मुंबई:
Malaika Arora Trolled For Wearing Only Shirt: बॉलीवुड की छैंया छैंया आइटम क्वीन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने बिंदास स्टाइल और फिटनेस फ्रीक के लिए जानी हैं। वहीं बता दें कि मलाइका अरोड़ा अपने किलर लुक्स के चलते काफी चर्चा में रहती हैं।
ऐसे में एक बार मलाइका हर बार अपनी स्टाइल और सिजलिंग ड्रेस को लेकर सुर्खियों में आ ही जातीं हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट लुक सामने आया है। कुछ हटकर करने के चक्कर में एक्ट्रेस घर से सिर्फ शर्ट पहनकर ही निकल पड़ीं हैं, और अब ट्रोल्स का शिकार हो गईं हैं। दरअसल पैपराजी अकाउंट पर शेयर एक लेटेस्ट वीडियो में मलाइका अरोड़ा अपनी बिल्डिंग से निकलती हुईं देखी जा सकती हैं।
Malaika Arora
इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की ओवर साइज शर्ट के साथ बेज कलर का हाफ स्वेटर को पेयर किया है। इस शर्ट को उन्होंने ड्रेस की तरह कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने पीच न्यूड कलर के बूट्स संग अपने लुक को कंप्लीट किया है। मेकअप और हेयर की बात करें तो मलाइका इस दौरान नो मेकअप के साथ हेयर बन में नजर आईं, उनके हाथ में एक स्लिंग बैग भी है।
मलाइका का ये फैशन वीडियो वायरल हो गया और लोगों के रिएक्शन भी आने लग गए। कमेंट सेक्शन पर नजर डालें तो लोगों ने मलाइका को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ये बोरा कहां से उठा लाई, तो वहीं एक उन्य ने पूछा- पैंट पहनना भूल गई क्या? तो किसी ने लगे हाथ पूछ लिया गर्मी आ गई क्या। वहीं एक और यूजर को यूके्रन और रूस युद्ध याद आ गया और उसने पूछा- यूक्रेन से आई है क्या फ्लाइट लेकर?
Read More: Sanjay Leela Bhansali Happy Birthday असली पहचान फिल्म हम दिल दे चुके सनम से मिली थी
Read More: Ajay Devgn And Kajol Wedding Anniversary अजय देवगन ने शादी की सालगिरह पर शेयर किया खास वीडियो
Read More: Saif Ali Khan First Look From Vikram Vedha Remake ऋतिक रोशन ने फिल्म से लुक की पहली झलक साझा की
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.