बॉलीवुड में एक परिवार ऐसा है जो बिना किसी सुपरस्टार के पूरे हिंदी सिनेमा जगत को पीछे छोड़ चुका है. हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक, टी-सीरीज के भूषण कुमार परिवार की नेट वर्थ 1.2 बिलियन डॉलर (₹10,000 करोड़ से अधिक) है, जो खान, कपूर या चोपड़ा परिवारों से कहीं आगे है.
Gulshan Kumar
बॉलीवुड में ग्लैमर, स्टारडम और दौलत का अनोखा संगम है. यहां कई एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने अपनी मेहनत से अरबों की संपत्ति बनाई है, लेकिन एक परिवार ऐसा है जो बिना किसी सुपरस्टार के पूरे हिंदी सिनेमा जगत को पीछे छोड़ चुका है. हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक, टी-सीरीज के भूषण कुमार परिवार की नेट वर्थ 1.2 बिलियन डॉलर (₹10,000 करोड़ से अधिक) है, जो खान, कपूर या चोपड़ा परिवारों से कहीं आगे है.
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में कुमार परिवार टॉप पर है. दूसरे नंबर पर हैं यश राज फिल्म्स और बीआर फिल्म्स के मालिक चोपड़ा परिवार, जिनकी नेट वर्थ ₹8,000 करोड़ से ज्यादा है. तीसरे स्थान पर शाहरुख खान परिवार है, जिसकी फोर्ब्स के अनुसार ₹7,800 करोड़ की संपत्ति है. वहीं, कपूर परिवार अब ₹2,000 करोड़ थोड़े से नीचे खिसक चुका है. दक्षिण भारत में कोनिडेला-अल्लू परिवार (चिरंजीवी, पवन कल्याण, राम चरण, अल्लू अर्जुन) की ₹4,000 करोड़ और अक्किनेनी-दग्गुबाती परिवार (नागार्जुन, नागा चैतन्य, वेंकटेश, राणा दग्गुबाती) की ₹5,000 करोड़ से अधिक संपत्ति है, लेकिन ये भी कुमार परिवार से पीछे हैं.
भूषण कुमार टी-सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो अपने अंकल किशन कुमार (एक्टर-प्रोड्यूसर और को-चेयरमैन) के साथ कंपनी चलाते हैं. भूषण की पत्नी दिव्या खोसला एक्ट्रेस-डायरेक्टर हैं, बहन खुशाली कुमार एक्ट्रेस और छोटी बहन तुलसी कुमार सिंगर हैं. परिवार में कोई बड़ा सुपरस्टार नहीं, फिर भी उनकी संपत्ति सबसे ऊपर है. यह दर्शाता है कि बिजनेस स्मार्टनेस से कैसे एक बड़ा अंपायर बनाया जा सकता है.
टी-सीरीज की शुरुआत भूषण के पिता गुलशन कुमार से हुई, जो दिल्ली में फल विक्रेता थे. उन्होंने पिता के साथ मिलकर संगीत कैसेट्स बेचने का छोटा सा कारोबार शुरू किया और ‘कैसेट किंग’ बन गए. सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज (टी-सीरीज) लॉन्च की, जो आज भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक लेबल है. बाद में फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा और ‘बाहुबली 2’, ‘दंगल’, ‘3 इडियट्स’, ‘आशिकी 2’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘एक था टाइगर’, ‘वॉर’, ‘अंधाधुन’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी ब्लॉकबस्टर्स बनाईं. आज कंपनी के कई सब्सिडियरीज हैं, जिसमें नोएडा में टी-सीरीज स्टेजवर्क्स एकेडमी भी शामिल है.
कुमार परिवार की ताकत म्यूजिक, फिल्म प्रोडक्शन और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में है. टी-सीरीज यूट्यूब पर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सब्सक्राइब्ड चैनल है, जो लगातार कमाई करता रहता है. खान या कपूर जैसे परिवार स्टार पावर पर निर्भर हैं, लेकिन कुमारों ने बिजनेस मॉडल से ₹10,000 करोड़ का साम्राज्य खड़ा किया. यह कहानी प्रेरणा देती है कि छोटे कारोबार से कैसे वैश्विक स्तर पर पहुंचा जा सकता है. गुलशन कुमार की मेहनत आज भूषण और किशन के नेतृत्व में फल-फूल रही है.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…