Meghna Gulzar Birthday
Meghna Gulzar: मेघना गुलजार बेहद प्रसिद्ध गीतकार व कवि गुलजार और मशहूर अभिनेत्री राखी गुलजार की बेटी हैं. इसके अलावा मेघना गुलजार खुद भी बॉलिवुड इंडस्ट्री की बेहद फेमस डायरेक्टर और लेखक हैं और उनकी खासियत हैं कि वो अपनी फिल्मों मेंं सीधी-सादी कहानियों को भी बहुत ही खूबसूरती से दिखाती है, जो लोगों के दिल को छू लेने वाले अंदाज में दिखाती हैं. उनकी फिल्मों में कोई ड्रामा नहीं बल्कि जिंदगी की भावनाएं और सच्चाई होती है. मेघना गुलजार ने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई है.
मेघना गुलजार अपने बचपन से ही रचनात्मक दुनिया से जुड़ी रहीं. किताबों और कहानियों ने उनको दृष्टिकोण को आकार दिया. मेघना गुलजार ने अपने करियर की शुरूआत एक पत्रकारिता से की थी, उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार में फ्रीलांसर के तौर पर काम किया. जिसके बाद उनकी रूचि फिल्म और कहानियों में बढ़ने लगी. इसके बाद वो बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशक सईद मिर्जा की असिस्टेंट बन गईं और उनसे उन्होंने फिल्म निर्माण करना सिखा, इसे सिखने के लिए मेघना न्यूयॉर्क तक गई, ताकि वो निर्माता बनने की बारीकियों और तकनीकों को सीख सकें
इसके बाद मेघना गुलजार ने बतौर डायरेक्टर फिल्म ‘फिलहाल से 2002 में डेब्यू किया, लेकिन उनकी यह फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई, लेकिन फिर भी मेघना ने हार नहीं मानी और उन्होंने और सीखने और बेहतर बनने की कोशिश की और फिर 2015 में उन्होंने फिल्म ‘तलवार’ रिलीज की, जो 2008 में नोएडा के आरुषि हत्याकांड पर आधारित थी. यह फिल्म रिलीज के बाद काफी ज्यादा चर्चा में रही थी. मेघना गुलजार के लिए यह फिल्म सक्सेस पॉइंट था. इस फिल्म को बनाना में मेघना ने महीनों तक केस की रिसर्च की थी और हर सीन को वास्तविकता से दिखाने का प्रयास किया.
इसके बाद मेघना गुलजार ने बॉलीवुड को कई सारे सुपरहिच फिल्में दी, जिसमें से साल 2018 में रिलीज हुई, 2020 में आई ‘छपाक’ और 2023 में रिलजी हुई फिल्म ‘सैम बहादुर’ यह सभी फिल्मों ने मेघना गुलजार की जिंदगी बदल दी और उन्हें तरक्की की ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनकी यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी. इन 6 फिल्मों को देने के बाद मेघना आज बॉलीवुड की सबसे अमिर फिल्म डायरेक्टर में गिनी जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेघना गुलजार की टोटल नेटवर्थ लगभग 830 करोड़ रुपये है.
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन…
अगर आप पर्सनल लोन का पैसा समय से पहले और एकमुश्त देना चाहते हैं, तो…
1 जनवरी से भोपाल रेलवे मंडल की 25 ट्रेनों का समय बदला गया है. यात्रियों…
IND vs SA 3rd T20: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के तीसरे टी20 मैच में संजू…
Double hundred in T20: नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने ऑस्ट्रेलियन ग्रेड क्रिकेट खेलते हुए…
Sunil Pal: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 सिनेमाघरों…