Hindi News / Entertainment / Nick Jonas Was Seen Partying With Priyanka Chopras Brother Siddharths Rumoured Girlfriend Neelam Was Also Seen India News

Priyanka Chopra के भाई संग पार्टी करते दिखे Nick Jonas, सिद्धार्थ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड नीलम भी आई नजर

India News (इंडिया न्यूज़), Nick Jonas Time Spend With Priyanka Chopra Brother Siddharth in Mumbai: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं। बता दें कि प्रियंका के पति व अमेरिकी सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) ने हाल ही में अपने भाइयों […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Nick Jonas Time Spend With Priyanka Chopra Brother Siddharth in Mumbai: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं। बता दें कि प्रियंका के पति व अमेरिकी सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) ने हाल ही में अपने भाइयों जो और केविन के साथ मुंबई में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया, जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब, हाल ही में निक ने प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) के साथ पार्टी की, जिसकी एक झलक सामने आई हैं।

निक जोनस ने प्रियंका के भाई सिद्धार्थ संग बिताया समय

हाल ही में, फिल्म निर्माता मुश्ताक शेख ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि उन्होंने हाल ही में निक जोनस के साथ समय बिताया है। इस फोटो में निक के साथ प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और उनकी कथित गर्लफ्रेंड नीलम उपाध्याय को भी देखा जा सकता है। इन फोटोज को शेयर करने के साथ मुश्ताक ने एक लंबा नोट भी लिखा है।

13 साल का शारीरिक संबंध नहीं, मैं तो अब…’ टीवी के श्रीकृष्णा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर दंग रह गए लोग

Nick Jonas Time Spend With Priyanka Chopra Brother Siddharth in Mumbai

मुश्ताक शेख ने लिखा, “ब्लास्ट अलर्ट! हमारा महाकाव्य ‘अड्डा’ इस बार वैश्विक हो गया और ‘Lollapalooza’ कॉन्सर्ट ने पुनर्मिलन के लिए सही बहाना दिया! आकाश में सितारों की तरह बिखरे हुए हमारे साथ, हर कुछ महीनों में अपने लिए एक या दो दिन निकालना अच्छा है। इस दौर में जब निक ने मुंबई के लिए अकेले उड़ान भरी (प्रियंका, आप हमारे ग्लिटर बॉम्ब से गायब स्पार्कल थीं), हमने संगीत, पागलपन और जश्न की फुहारों से सराबोर एक दिन का आनंद लिया। कॉन्सर्ट तो बस शुरुआत थी, पार्टी के बाद और अगले दिन की ठंडक का माहौल चरम पर था!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mushtaq Shiekh (@mushtaqshiekh)

सिद्धार्थ और नीलम उपाध्याय की डेटिंग रूमर्स

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ के पिछले काफी समय से साउथ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय को डेट करने की खबरें है। हालांकि, दोनों में से अभी तक इस तरह की खबरों पर अपना कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है। दोनों खुद को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त ही बताते रहे हैं। एक बार तो ऐसी भी खबरें आई थीं कि दोनों ने सगाई कर ली है। हालांकि, बाद में नीलम ने इस तरह की खबरों का खंडन कर दिया था।

 

Also Read:

Tags:

Nick JonasPriyanka ChopraPriyanka Chopra BrotherSiddharth

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue