Hania Aamir Bold Photoshoot: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करती हैं. हानिया (Hania Aamir) ने इस साल अपने जन्मदिन के मौके पर बोल्ड अवतार दिखाकर खूब सुर्खियां बंटोरी थीं. अगर आपने यह तस्वीरें नहीं देखी जो जरूर देख लें.
Pakistani Actress Hania Aamir Photoshoot: एक्ट्रेस हानिया आमिर पाकिस्तानी शोज से भारत में एक अलग जगह बना ली है. उनके पाकिस्तानी शोज के भारत में कई दीवाने हैं. हानिया आमिर की खूबसूरती की चर्चा भी पूरी दुनिया में होती है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ साझा करती रहती है. हानिया अपनी क्यूटनेस से लाखों लोगों का दिल जीत चुकी हैं. लोग उनके फैशन सेंस के लिए भी लाखों दीवाने हैं. लेकिन उन्होंने इस साल अपने जन्मदिन पर कुछ तस्वीरें शेयर की. जिसने पूरे इंटरनेट को हिला दिया.
हानिया आमिर ने (Hania Aamir Sizzling Photoshoot) अपने जन्मदिन के मौके पर यह तस्वीरे शेयर की थी. दरअसल एक्ट्रेस ने हमेशा अपना ट्रेडिशनल स्टाइल दिखाकर लोगों को दिल जीता है, लेकिन उनका बोल्ड अवतार देख हर कोई हैरान रह गया था. एक्ट्रेस ने जलपरी बन एक फोटोशूट करवाया था. हानिया ने इन तस्वीरों में पानी के अंदर जाकर सिजलिंग पोज दिए हैं. लोग उनके इस अंदाज के कायल हो गए.
हानिया आमिर ने अपने जन्मदिन पर इस फोटोशूट को शेयर किया था. जिसके लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जहां उनके कई प्रशंसकों ने उनके बोल्ड और अनोखे लुक की सराहना की, वहीं कुछ ने तुरंत अपनी असहमति जताते हुए इसे बोल्ड और सार्वजनिक रूप से देखने के लिए ठीक नहीं बताया.
हानिया ने 2016 में कॉमेडी फिल्म “जान” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. हालांकि, उन्हें “तितली” और “विसाल” से फेमस हुए. 2017 में, उन्होंने कॉमेडी ड्रामा “ना मालूम अफ़राद 2″ और 2018 में हवाई युद्ध “परवाज़ है जुनून” में अभिनय किया. हानिया को 2019 में आई “अना” में उनके अभिनय के लिए जाना गया. 2021 में, उन्हें फरहान सईद के साथ पारिवारिक ड्रामा “मेरे हमसफर” में हला हमज़ा का किरदार निभाते हुए देखा गया और वह घर-घर में मशहूर हो गईं. टीवी शो “द” ने न केवल पाकिस्तान में, बल्कि बांग्लादेश, भारत और नेपाल में भी खूब लोकप्रियता हासिल की.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…