Palaash Muchhal: पलाश मुच्छल हाल ही में प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए पहुंच गए हैं. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग पलाश को खूब ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.
Palaash Muchhal Visits To Meet Premanand Maharaj: म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) और क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhanna) अपनी शादी और पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों बंटोर रहे हैं. दरअसल कथित तौर पर स्मृति के पिता की तबियत बिगड़ने के बाद शादी पोस्टपोन हो गई. जिसके बाद पलाश खूब ट्रोल होने लगे. अफवाहें उड़ने लगी कि पलाश ने स्मृति को चीट किया है. सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशोट भी वायरल हुए, जिसके बाद लोगों ने उनपर निशाना साधना शुरु कर दिया. हालांकि, इस पर दोनों ने खुलकर अभी तक कुछ नहीं कहा है. शादी कब होगी, इसको लेकर भी किसी तरह का कोई अपडेट नहीं है.
शादी पोस्टपोन होने के बाद पहली बार उन्हें एयरपोर्ट पर स्पाट किया गया था. वह पूरे बलैक लुक में नजर आए थे. वहीं अब पलाश प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंच गए हैं. इस दौरान कि तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहे हैं. रेडिट पर पलाश की फोटो भी सामने आई हैं, जिसमें वह महाराज के आश्रण में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुई है. व्हाइट शर्ट और ब्लैक जैकेट पहने हुए हैं. प्रेमानंद महाराज के पास जाने के बाद लोगों ने उन्हें और भी ज्यादा ट्रोल करना शुरु कर दिया है. लोगों का कहना है पलाश इमेज सुधारने के लिए पब्लिक स्टंट करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, 23 नवंबर को पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना शादी करने वाले थे. हल्दी, मंहदी और संगित की रस्म भी पूरी हो चुकी थी. लेकिन अचानक से शादी के पोस्टपोन होने की खबरे सामने आई. स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके कारण उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पलाश की भी तबीयत खराब हो गई थी. हालांकि उनकी तबीतय में जल्द सुधार हो गया और वह घर वापस आ गए. इन सबके बीच पलाश के स्मृति को चीट करने के खबरे हर तरफ वायरल हो गई. पलाश की लड़की के साथ चैट की खबरे वायरल हो गई. स्मृति के पिता भी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर वापस लौट आए हैं. स्मृति और पलाश 7 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. हालांकि,स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने इन खबरों को झूठा करार दिया है.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…