Hindi News / Entertainment / Parineeti Raghav Love Story After Meeting In Uk Fell In Love In India Love Story Started From The Sets Of Chamkila

Parineeti Raghav Love Story: यूके में मुलाकात के बाद इंडिया में हुआ प्यार, चमकीला के सेट से हुई थी लव स्टोरी कि शुरुआत

India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Raghav Love Story: 13 मई को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने आधिकारिक तौर पर सगाई कर ली थी। हालांकि, ये कपल काफी समय से एक साथ है लेकिन इन दोनों ने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। फैंस ने भी कभी नहीं सोचा था कि एक राजनेता […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Raghav Love Story: 13 मई को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने आधिकारिक तौर पर सगाई कर ली थी। हालांकि, ये कपल काफी समय से एक साथ है लेकिन इन दोनों ने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। फैंस ने भी कभी नहीं सोचा था कि एक राजनेता से शादी करने से साफ इनकार करने वाली एक्ट्रेस उन्हें अपना दिल दे बैठेंगी। परिणीति की मुलाकात यूके में आप नेता राघव से हुई और वहीं उनकी जान-पहचान हो गई।

कैसे हुई दो प्रेमियों की मुलाकात?

एक्ट्रेस बनने से पहले परिणीति चोपड़ा यशराज फिल्म्स में पीआर मैनेजर के तौर पर काम करती थीं और बाद में यशराज फिल्म्स ने उन्हें फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बैहल में एक्ट्रेस बनने का मौका दिया, लेकिन उन्होंने यशराज फिल्म्स के लिए पीआर करने से इनकार कर दिया और यूके में पढ़ाई भी की। लगभग 15 साल पहले, परिणीति चोपड़ा ने यूके में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और फाइनांस डिग्री का कोर्स कर‌ रहीं थीं।

जब सीना ठोककर इंदिरा गांधी से भिड़ गए थे मनोज कुमार, सरकार को कोर्ट में घसीट जीत लिया मुकदमा, बेबस हो सत्ता ने ही टेक दिए थे घुटने

Raghav Chadha and Parineeti Chopra

करीब 15 साल पहले परिणीति चोपड़ा ने यूके की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और फाइनेंस की पढ़ाई की थी। कहा जाता है कि राघव चड्ढा उसी समय लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ रहे थे और वहीं उनकी पहली मुलाकात हुई थी। मुलाकात यूके में हुई और तभी से दोनों दोस्त बन गए।

चमकीला के सेट पर हुआ था प्यार

इनकी प्रेम कहानी की बात करें तो राघव और परिणीति की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है। ऐसा माना जाता है कि यह प्रेम कहानी पिछले साल शुरू हुई जब परिणीति एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और राघव ने उनसे संपर्क किया। परिणीति पंजाब में चमकीला के लिए शूटिंग कर रहीं थी। एक दोस्त के तौर पर राघव परिणीति से मिलने गए। यह एकमात्र मुलाकात थी जहां दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने एक-दूसरे के जीवन साथी बनने का फैसला किया।

हम अक्सर एक दूसरे को देखते हैं

शुरुआत में, राघव और परी ने अपने रिश्ते को किसी के सामने स्वीकार नहीं किया। हालांकि, दोनों को कभी डिनर करते, कभी एयरपोर्ट पर तो कभी मोहाली में आईपीएल मैच देखते देखा गया। दोनों का प्यार फैंस को वायरल तस्वीरों के जरिए देखने को मिला।

Also Read: Jawan 2: एटली ने शाहरुख खान के साथ ‘जवान 2’ बनाने के लिए भरी हामी, कहा- मैं अगला पार्ट जरूर लेकर आऊंगा यदि…

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue