Hindi News / Entertainment / Prabhudeva Will Be Seen In A Negative Role Against Himesh Reshammiya Know When The Film Will Be Released

Badass Ravikumar: हिमेश रेशमिया के खिलाफ नेगेटिव रोल में दिखेंगे प्रभुदेवा, जानें कब होगी फिल्म रिलीज

India News (इंडिया न्यूज़), Badass Ravikumar, दिल्ली: हिमेश रेशमिया ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म बदमाश रविकुमार की घोषणा 2022 में की थी। जिसके बाद इस फिल्म का पहला गाना ‘बटरफ्लाई’ लॉन्च हुआ था। और ये गाना डिजिटल की दुनिया में एक बड़ा हिट साबित हुआ था। हिमेश रेशमिया ने एक्शन से भरपूर प्रोमो के साथ […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Badass Ravikumar, दिल्ली: हिमेश रेशमिया ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म बदमाश रविकुमार की घोषणा 2022 में की थी। जिसके बाद इस फिल्म का पहला गाना ‘बटरफ्लाई’ लॉन्च हुआ था। और ये गाना डिजिटल की दुनिया में एक बड़ा हिट साबित हुआ था। हिमेश रेशमिया ने एक्शन से भरपूर प्रोमो के साथ अपनी नई फिल्म, बदमाश रविकुमार की घोषणा की और यह हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्मों में से एक होने का वादा किया। इसके तुरंत बाद, उन्होंने पहला गाना बटरफ्लाई लॉन्च किया, जो डिजिटल दुनिया में एक बड़ा हिट बन गया। हाल ही में संगीतकार से अभिनेता बने एक्टर ने घोषणा करते हुए बताया कि एक्शन से भरपूर ये फिल्म दशहरा 2024 के दौरान बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

कैसा होगा प्रभुदेवा का किरदार ?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिमेश रेशमिया और टीम बैडास रविकुमार के लिए कास्टिंग के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि, हिमेश ने बैडास रविकुमार में नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रभुदेवा को चुना है। कहा जा रहा हैं की पहली बार हिंदी फिल्मों में प्रभुदेवा को खलनायक के अवतार में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनका किरदार कार्लोस पेड्रो पैंथर का है, जो रविकुमार के सामने एक बड़ा सनकी खलनायक है।

13 साल का शारीरिक संबंध नहीं, मैं तो अब…’ टीवी के श्रीकृष्णा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर दंग रह गए लोग

Prabhudheva and Himesh Reshammiya

Badass Ravikumar: Himesh Reshammiya the Jack of all trades

2024 में फ्लोर में रिलीज होगी फिल्म

बैडास रविकुमार, द एक्सपोज़ के उनके किरदार रविकुमार का स्पिन-ऑफ है, जिसमें हिमेश के साथ हनी सिंह और कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में और भी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई नामी लोग इस फिल्म बैडास रविकुमार के साथ नजर आ सकते हैं। और सही समय आने पर नाम लॉन्च किए जाएंगे। हिमेश रेशमिया हिंदी सिनेमा के सबसे सक्सैसफुल संगीतकार में से एक हैं। उन्होंनें इस इंडस्ट्री को एक से एक हिट गानें दिए हैं। साथ ही हिमेश ने आप का सुरूर, कर्ज, दमादम और द एक्सपोज जैसी फिल्मों के साथ अभिनय में भी कदम रखा है।

ये भी पढ़े:

Tags:

"himesh reshammiyaBollywood NewsBollywood Updateindian-womens-hockey-team-beat-australia-in-semi-finalsPrabhu Deva

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue