India News (इंडिया न्यूज़), Prateik Babbar: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी से शादी की है, ये शादी पारिवारिक विवादों की वजह से ज्यादा चर्चा में रही। प्रतीक ने अपनी शादी में अपने पिता दिग्गज एक्टर और राजनेता राज बब्बर को नहीं बुलाया। इतना ही नहीं, उन्होंने अब अपने नाम से सरनेम ‘बब्बर’ भी हटा दिया है और इसके पीछे की वजह भी सामने आई है।
14 फरवरी को प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने एक निजी समारोह में शादी कर ली। इस शादी में राज बब्बर समेत पूरा बब्बर परिवार नदारद रहा। इस पर जब सवाल उठे तो पहली बार नवविवाहित जोड़े ने अपनी चुप्पी तोड़ी। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में प्रतीक ने साफ किया कि उनके और राज बब्बर के बीच कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस विवाद से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि राज बब्बर उनकी जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, प्रिया बनर्जी ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हम इस बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहना चाहते। इससे जुड़ी चीजें पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद हैं। हमारे खास दिन पर कोई भी बेवजह टिप्पणी नहीं कर सकता। अगर हमने चुप्पी साधी है, तो यह सम्मान के तौर पर है।”
Prateik Babbar
राज बब्बर को शादी में न बुलाने के बारे में प्रिया ने कहा, “लोगों को लगता है कि हमने किसी के साथ सही नहीं किया, लेकिन सच तो यह है कि वे (राज बब्बर) कभी भी परिवार का हिस्सा नहीं थे। उनका प्रतीक की जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है। तो 30 साल बाद इस पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?”
शादी के बाद प्रतीक बब्बर ने अपने नाम से पिता का सरनेम हटा दिया और मां का नाम अपनाने का फैसला किया। इस बारे में खुलकर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं बस अपनी मां और उनकी विरासत से जुड़ा रहना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरा नाम उनकी पहचान के साथ रहे। मैं अपनी मां की तरह बनना चाहता हूं, अपने पिता की तरह बिल्कुल नहीं। यह मेरे जीवन का एक नया अध्याय है।” प्रतीक की मां दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल भारतीय सिनेमा की प्रतिष्ठित कलाकारों में गिनी जाती हैं। प्रतीक ने हमेशा अपनी मां को अपनी प्रेरणा माना है। उनके इस फैसले से साफ है कि वह अपनी मां की पहचान को ही अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।
प्रतीक बब्बर के इस फैसले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी इसे लेकर चर्चाएं हैं। कई लोग इसे उनका साहसिक फैसला मान रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि यह पारिवारिक विवादों का नतीजा है। हालांकि प्रतीक का कहना है कि यह पूरी तरह से उनका निजी फैसला है और वह अब अपनी मां की विरासत को आगे ले जाना चाहते हैं।