इंडिया न्यूज़ , नई दिल्ली।
टीवी इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ऐसे हैं, जो बदलते समय के साथ एक्टिंग की दुनिया से दूर होते चले गए। हालांकि ऐसा बिलकुल नहीं कि इन सेलेब्स की एक्टिंग को दर्शकों ने पसंद नहीं किया।
ऐसे में आज हम टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस रहीं राजश्री ठाकुर (RajaShree Thakur) की बात कर रहे हैं, जो लंबे समय से छोटे परदे से दूर हैं। एक्ट्रेस ने लोकप्रिय सीरियल ‘सात फेरे’ में सलोनी का लीड किरदार निभाया था। सांवला रंग होने के बाद ही दर्शकों उनकी अदाओं के दीवाने थे।
Also read: Dabang girl in legal trouble: धोखाधड़ी मामले में Sonakshi Sinha के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट
असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं Rajashree: Rajashree Thakur की कई लेटेस्ट पिक्स इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। राजश्री ठाकुर (Rajashree Thakur) का स्टाइलिश लुक और खूबसूरती फैंस को अपनी और आकर्षित कर रही है। फैंस कमेंट्स में जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Also read: Pawri Girl Video: फिर इंटनरेट पर मचाया तूफान, सिर पर पल्लू रखकर की ऐसी शानदार एक्टिंग
राजश्री ठाकुर (Rajashree Thakur) ने पिछले साल तब सीरियल ‘शादी मुबारक’ से कमबैक किया था। फैंस लंबे समय के बाद छोटे परदे पर उन्हें देखकर काफी खुश थे।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube