संबंधित खबरें
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
India News (इंडिया न्यूज़), Ranveer Singh and Deepika Padukone New House Update, मुंबई: बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। ये कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट शेयर करते रहते हैं। अब ये कपल अपने नए घर को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। हाल ही में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने नए घर के कंस्ट्रक्शन पर नजर आए हैं और उनके साथ उनके माता-पिता नजर आए। इस कपल के नए घर के कंस्ट्रक्शन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में अपने नए घर का मुआयना किया। इन दोनों के साथ उनके परिवार वाले भी नजर आए। दिलचस्प बात ये भी है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का घर सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बंगले ‘मन्नत’ (Mannat) के पास ही है। अब इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
इस वीडियो में रणवीर सिंह छोटे बालों मे नजर आ रहें हैं और उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा है। उन्होंने टी-शर्ट के साथ हाफ पैंट पहनी है। तो वहीं, दीपिका पादुकोण ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी हुई है। अब फैंस ने नए घर को लेकर कमेंट करने के साथ ही रणवीर सिंह के नए लुक को लेकर रिएक्शन दे रहें हैं।
Ranveer and Deepika spotted with Ranveer’s parents at the construction site of their new home in Mumbai ❤️❤️ 😍😍#deepveer pic.twitter.com/MhlaIb59Km
— DeepVeer Fanclub (@DeepVeer_FC) June 11, 2023
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के इस नए घर की बात करें तो अभी इस कपल का ये नया घर अंडर कंस्ट्रक्शन में है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने बैंडस्ट्रैंड की बिल्डिंग सागर रेशम की 16, 17, 18 और 19 फ्लोर पर में फैले अपार्टमेंट को खरीदा था, जिसकी कीमत 119 करोड़ रुपये बताई गई। बताया जा रहा है कि इस कपल के पास कुल 11,268 वर्ग फीट कारपेट एरिया है। इसके अलावा उनके पास 1,300 वर्ग फीट की टेरेस भी मौजूद है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.