Categories: मनोरंजन

September OTT Release 2025 : इस विकेंड Ott पर मूवीज और सीरीज का होगा धमाल, अभी कर लें अपनी लिस्ट में ऐड..!

September OTT Release 2025 : ओटीटी प्लेटफार्मों के बढ़ते हुए प्रभाव के बीच, लोग अब अपनी पसंदीदा मूवी और सीरीज के लिए लंबे समय से इंतजार करते हैं. यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो हमेशा यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि कब आपकी पसंदीदा फिल्म या शो ओटीटी पर आ रहा है, तो इस महीने की नई रिलीज के बारे में जानने के लिए पढ़ें.

‘सैयारा’ (Saiyaara) – 12 सितंबर 2025

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा का ओटीटी पर इंतजार कर रहे लोगों के लिए ये खुशखबरी है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की प्रमुख भूमिकाएं हैं. ये फिल्म 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी और आप इसे अपने वीकेंड पर परिवार और दोस्तों के साथ देख सकते हैं.

‘इंस्पेक्टर झेंडे’ (Inspector Zende) – 5 सितंबर 2025

अगर आप क्राइम थ्रिलर और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में पसंद करते हैं, तो इंस्पेक्टर झेंडे आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. यदि आप एक शिक्षक हैं, तो इसे अपने छात्रों के साथ देख सकते हैं, क्योंकि यह 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के अवसर पर रिलीज हो रही है.

‘कुली’ (Coolie) – 11 सितंबर 2025

कुली फिल्म के फैंस के लिए भी एक अच्छी खबर है. रजनीकांत, नागार्जुन और श्रुति हासन जैसे बड़े सितारों से सजी यह फिल्म 11 सितंबर यानी आज से अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हो गई है. यह एक एक्शन-packed फिल्म है, जो खासतौर पर एक्शन के शौकिनों के लिए है.

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Ba\\ds of Bollywood) – 18 सितंबर 2025

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की नई वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड इस महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. ये सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी. ये बॉलीवुड की दुनिया की कच्ची सच्चाइयों को दर्शाती है और एक दिलचस्प ड्रामा पेश करती है.

‘डू यू वाना पार्टनर’ (Do You Wanna Partner) – 12 सितंबर 2025

कॉमेडी-ड्रामा के शौकिनों के लिए डू यू वाना पार्टनर एक बेहतरीन सीरीज साबित हो सकती है. तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की ये सीरीज 12 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसे आप अपने दोस्तों के साथ देख सकते हैं और अपने दिन को मजेदार बना सकते हैं.

‘एलिस इन बॉर्डरलैंड’ (Alice in Borderland) सीजन 3 – 25 सितंबर 2025

जापानी थ्रिलर सीरीज एलिस इन बॉर्डरलैंड के फैंस के लिए एक और खुशखबरी. इसका तीसरा सीजन 25 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है. इस सीरीज में हर एपिसोड के साथ बढ़ता हुआ सस्पेंस और रोमांच दर्शकों को अपनी सीटों से बांध कर रखेगा.

सितंबर का महीना ओटीटी प्लेटफार्मों पर नई मूवीज और सीरीज का धमाका लेकर आया है. चाहे आपको रोमांस, थ्रिलर, कॉमेडी या एक्शन पसंद हो, इस महीने के लिए हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है. तो, अपनी पसंदीदा मूवी या सीरीज का चयन करें और इन खास रिलीज के साथ अपने वीकेंड का आनंद लें!

Sanskriti jaipuria

Recent Posts

Aaj Ka Panchang 26 December 2025: 26 दिसंबर 2025, आज का पंचांग! जानें दिन का शुभ मुहूर्त-राहुकाल का समय?

Today panchang 26 December 2025: आज 25 दिसंबर 2025,शुक्रवार का दिन पौष माह के शुक्ल…

Last Updated: December 26, 2025 11:04:31 IST

Gig Workers Strike: नए साल से पहले डिलवरी संकट! आखिर क्यों Swiggy, Zomato के वर्कर्स 31 दिसंबर को करेंगे हड़ताल… जाने वजह

Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…

Last Updated: December 26, 2025 09:55:32 IST

लड़की ने Indian Idol में Instrument बजाकर किया कमाल, Judge ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन…

Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…

Last Updated: December 26, 2025 06:44:18 IST

बीपी बढ़ने का खतरा! 50 की उम्र में भी Malaika की अदाओं ने मचाया ऐसा कहर कि सुहागनों के दिल में भी मच गई खलबली

Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…

Last Updated: December 26, 2025 06:35:05 IST