Shilpa Shetty: फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी के हॉट लुक, बॉडी-शोइंग बोल्डनेस देख नहीं लगेगा उम्र का अंदाजा

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती, हॉट लुक और योगा के लिए भी जानी जाती हैं. उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. आज हम यहां आपको कुछ बेहतरीन लुक दिखाने वाले हैं.

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी फिटनेस को देखकर लोग काफी मोटिवेट होते हैं. उन्हें देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल होता है. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने स्टारडम देखा है, लेकिन वेलनेस सेक्टर में वह एक आइकन बनकर उभरी हैं. वे हर लुक में स्टनिंग लगती हैं. उनका हर लुक एक स्टेटमेंट जैसा है, जिसमें वे डिसिप्लिन, खुद पर विश्वास और बिना किसी झिझक के खुद को एक्सप्रेस करती हैं. उनकी स्किन भी उनकी उम्र से काफी छोटी दिखती है. वे सालों से लेटेस्ट ट्रेंड्स और वायरल हैं. उनका ये जुनून युवाओं पर भी हावी है. वहीं शिल्पा शेट्टी का तरीका हमेशा ज़मीन से जुड़ा रहा है.

कथनी और करनी में विश्वास करती हैं शिप्ला

शिल्पा शेट्टी योगा से जुड़ी हुई हैं. वे वेलनेस के चलन में आने से बहुत पहले ही योग, माइंडफुल, लिविंग और अपने न्यूट्रिशियन को बैलेंस करने की वकालत करती थीं. उनकी फिटनेस जर्नी ने हमेशा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उनकी फिटनेस जर्नी बहुत पर्सनल रही है, जिससे उनके बॉडी-शोइंग पल सही मायने में हासिल किए गए लगते हैं.

ऐसा लुक कॉन्फिडेंट कट्स और एक ऐसे सिल्हूट जैसे दिखते हैं जो ताकत को दिखाता है. ये लगभग उनकी लाइफस्टाइल फिलॉसफी का एक विज़ुअल एक्सटेंशन है. वे ऐसे पलों को जीतती हैं. इस फोटो में सब कुछ पूरी तरह से बैलेंस्ड है. हम अक्सर फिटनेस को ट्रांसफॉर्मेशन से कन्फ्यूज़ कर देते हैं लेकिन शिल्पा साफ तौर पर एक ऐसी कहानी सेट करती हैं जो मेंटेनेंस के इर्द-गिर्द घूमती है.

शिल्पा का गजब लुक

शिल्पा के आउटफिट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने इस आउटफिट के जरिए हिम्मत और रिफाइनमेंट के बीच बैलेंस बनाया. इसे देखकर लगता है कि उन्होंने टोन्ड फ्रेम को उभारने के लिए इस लुक को अपनाया. इस आउटफिट ने खूबसूरती और हल्के से उनके टोन्ड हाथों, एक मज़बूत कोर और ऐसे पोज़ को दिखाया जो कॉन्फिडेंस के बारे में बताते हैं. फैशन क्रिटिक्स भी उनके इस पोज और आउटफिट को देख नजरअंदाज नहीं कर पाए. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘शिल्पा नहीं… फायर हूं.’

उम्र, विजिबिलिटी और अपनी जगह बनाना

शिल्पा के बोल्ड अपीयरेंस का सबसे पावरफुल पहलू हमेशा टाइमिंग रही है. हम सभी जानते हैं कि इंडस्ट्री कैसे उम्र बढ़ने पर महिलाओं को धीरे-धीरे साइडलाइन कर देती है, खासकर जब बात ग्लैमर की हो. शिल्पा शेट्टी ने अपनी विज़िबिलिटी और उपलब्धियों से पुरानी सोच को बार-बार चुनौती दी है. उनका बॉडी दिखाने वाला मैसेज ज़ोरदार और साफ है. उन्होंने बताया कि कॉन्फिडेंस कभी उम्र से बंधा नहीं होता. ताकत की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती और सेंसुअलिटी को इजाज़त की ज़रूरत नहीं होती, खासकर जब वह सेल्फ-रिस्पेक्ट से भरी हो.

एम्पावरमेंट के तौर पर फिटनेस

उनकी फिटनेस हमेशा एम्पावरमेंट के इर्द-गिर्द घूमती रही है. योगा ट्यूटोरियल, वेलनेस टॉक्स और लगातार एडवोकेसी के ज़रिए उन्होंने फिजिकल हेल्थ को सेल्फ-केयर के रूप में फिर से परिभाषित किया है, न कि इसे सेल्फ-सर्विलांस के तौर पर पेश किया है. यह सब हमेशा अच्छे मूड को सपोर्ट करने वाली अच्छी सेहत के बारे में था. कोई बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने या दिखावा करने वाली बात नहीं. वे हमेशा प्योर पोज में नजर आती हैं, जो दिखावा नहीं है. ये दिखाकर बताया जाता है कि ये परफेक्शन से ज्यादा काबिलियत को सेलिब्रेट करता है. इससे दर्शकों को पता चलता है कि फिटनेस फिजिकल फॉर्म के साथ ही मेंटल क्लैरिटी और इमोशनल बैलेंस के बारे में है.

डिसिप्लिन के जरिए ग्लैमर को किया परिभाषित

सिनेमा में ग्लैमर को ज़्यादातर स्टाइलिंग टीम, लाइटिंग ट्रिक्स, और ऐसे ट्रांसफॉर्मेशन से परिभाषित किया गया है जो कुछ समय के लिए होते हैं. हालांकि आप हमेशा शिल्पा के ग्लैमर को रोज़ाना के डिसिप्लिन में देखेंगे. उनके अपीयरेंस में हमेशा एक सबटेक्स्ट होता है. उनकी कंसिस्टेंसी आकर्षक होती है. वे फिटनेस रूटीन, कॉन्फिडेंस सेल्फ-ट्रस्ट और आत्मविश्वास बिना किसी डर को पेश करती हैं. सही मायने में कहा जाए, उनका सबसे हॉट फ्लेक्स उनकी लाइफस्टाइल है.

फैशन के पल आते-जाते रहते हैं, कुछ याद भी रह जाते हैं, लेकिन शिल्पा शेट्टी की बॉडी दिखाने वाली बोल्डनेस सरप्राइज़ एलिमेंट या आउटफिट के पीछे डिज़ाइनर के अनोखे अंदाज़ की वजह से नहीं है. ये इसलिए है क्योंकि वह कुछ खास लेकर आती हैं और यह सब समझ में आता है. यह इसलिए समझ में आता है क्योंकि योग, फिटनेस और सेल्फ केयर से उनका रिश्ता बहुत पुराना रहा है. उनका मानना है कि जब आप आत्मविश्वास से सीधे खड़े होते हैं, तो आपको पता होता है कि आपने बहुत मेहनत की है. आप उन सभी बॉडी-बेयरिंग लुक्स को अपना लेते हैं जिन्हें आपने आजमाया होगा. 

Deepika Pandey

दीपिका पाण्डेय साल 2020 से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने 2020 में BJMC की डिग्री ली. इसके बाद ही उन्होंने खबर टुडे न्यूज, डीएनपी न्यूज, दैनिक खबर लाइव आदि चैनल्स में एंकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने हरिभूमि वेबसाइट पर काम किया. वर्तमान समय में दीपिका इंडिया न्यूज चैनल में बतौर सीनियर कॉपी राइटर कार्यरत हैं.

Recent Posts

Nupur-Stebin Sangeet: जब स्टेज पर उतरीं सैनन सिस्टर्स की मम्मी, कृति के साथ डांस फ्लोर पर लगाई आग, देखें इनसाइड वीडियो!

नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन की संगीत सेरेमनी में कृति सैनन ने अपनी मां के…

Last Updated: January 10, 2026 14:10:51 IST

रेसलिंग बना मौत का मंच! जब ग्रेट खली के हाथों गई युवा की जान, हुई थी तगड़ी कार्रवाई; पढ़े Inside स्टोरी

द ग्रेट खली दुनिया के सबसे खतरनाक रेसलर में से एक मानें जाते हैं. एक…

Last Updated: January 10, 2026 15:49:02 IST

बाल-बाल बचे श्रेयस अय्यर… फैन के कुत्ते ने अचानक किया हमला, देखें Video

Shreyas Iyer Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कुत्ते के काटने…

Last Updated: January 10, 2026 15:37:39 IST

Scam Alert: सिर्फ एक कॉल और सब कुछ खत्म हो सकता है!, मार्केट में ठगों ने निकाला स्कैम का नया तरीका, जानें नहीं तो पछताएं!

Scam Alert: आजकल फ्रॉड का नया ट्रेंड चल रहा है. आपसे डिलीवरी के नाम पर…

Last Updated: January 10, 2026 15:37:08 IST