Sofia Ansari Hot Video : सोशल मीडिया की दुनिया में एक नाम तेजी से उभरा है – सोफिया अंसारी. उनकी बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज ने इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है. हाल ही में उनका एक पुराना डांस वीडियो एक बार फिर से वायरल हो गया है, जिसे देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.
सोफिया अंसारी का एक हॉट रील वीडियो, जिसे उन्होंने 13 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर “Nasha” कैप्शन के साथ शेयर किया था, अब तक 11.5 मिलियन यानी 1 करोड़ 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यही नहीं, इस वीडियो को 2.5 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. वीडियो में सोफिया का ग्लैमरस लुक और डांस मूव्स इतने दिलकश हैं कि लोग बार-बार इसे देख रहे हैं.
सोफिया के इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में उनके चाहने वालों ने जमकर प्यार लुटाया है. कोई उन्हें “Dynamite” कह रहा है तो कोई “Hot and Gorgeous”. एक यूजर ने लिखा, “आपका ही नशा कर रहे हैं, तभी तो फॉलो कर रखा है आपको.” वहीं एक अन्य फैन ने तो यह तक कह दिया, “सोफिया, आपकी बॉडी दिल को छू जाती है.” इससे साफ है कि फैंस उनके स्टाइल और कॉन्फिडेंस के दीवाने हैं.
सोफिया अंसारी अब सिर्फ सोशल मीडिया स्टार नहीं रह गई हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 15.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो किसी भी टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. हर रील पर लाखों व्यूज और लाइक्स मिलते हैं. उनका एक फैन पेज Cute\_sofu9 भी है, जिसके करीब 1 लाख फॉलोअर्स हैं.
सोफिया की खासियत है उनका स्टाइलिश लुक और बोल्डनेस, जो उन्हें ट्रेंड में बनाए रखता है. अब तक उन्होंने इंस्टाग्राम पर 616 से ज्यादा पोस्ट शेयर किए हैं. उनके वीडियोज में जो आत्मविश्वास और चार्म दिखता है, वही उनकी सबसे बड़ी पहचान बन चुका है.
सोफिया अंसारी अब कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा भी बन चुकी हैं. युवा वर्ग में वो फैशन आइकन और ड्रीम क्रश मानी जाती हैं. उनकी हर नई रील का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. कई लोगों का तो कहना है कि, “सोफिया के वीडियो देखने के बाद नींद नहीं आती!”
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: क्रिटिक्स के मुताबिक ‘तू मेरी मैं तेरा,…
Gold Silver Price: नए साल से पहले सोना-चांदी की कीमतों में तेज हलचल. जानें आज…
Land Rover Defender: CID फेम दयानंद शेट्टी उर्फ दया ने खरीदी नई Land Rover Defender…
FSSAI ने ‘Tea’ को लेकर नया अलर्ट जारी किया है. जिससे हर्बल-टी और फ्लेवर्ड ड्रिंक्स…
PAN-Aadhaar Link Alert: PAN आधार से लिंक नहीं है तो सावधान! 31 दिसंबर की डेडलाइन के…
Today panchang 26 December 2025: आज 25 दिसंबर 2025,शुक्रवार का दिन पौष माह के शुक्ल…