Anamika Khanna ने स्टाइल किए Sonam Kapoor के ये स्टनिंग लुक्स! अनबिटेबल फैशन सेंस ने सोशल मीडिया पर सेट किया फैशन ट्रेंड

Sonam Kapoor Most Stunning Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने अनबिटेबल फैशन सेंस और ग्लैमरेस अंदाज से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. रेड कार्पेट से लेकर वेडिंग गेस्ट फैशन तक सोनम कपूर के हर लुक सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. आइये जानते हैं यहां सोनम कपूर के उन लुक्स के बारे में जिन्होंने सेट किया फैशन ट्रेंड

Sonam Kapoor Stunning Looks Styled By Anamika Khanna: एक्ट्रेस सोनम कपूर को बॉलीवुड की बेहतरीन फैशन आइकन माना जाता है, वो अपने बोल्ड, ट्रेंडसेटिंग और अनोखी स्टाइलिंग के लिए इंडस्ट्री में पॉपुलर हैं. इसी वजह से वो हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. सोनम कपूर हर आउटफिट को आत्मविश्वास और स्टाइल के साथ कैरी करती हैं, जिसकी वजह से उन पर और भी ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं.  सोनम ने कई बड़े डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है और रेड कार्पेट पर कपड़े पहने हैं, लेकिन डिजाइनर अनामिका खन्ना के साथ उनका रिश्ता काफी खास है. सोनम कपूर अनामिका को “क्रिएटिव पावरहाउस” कहती है और यह बात उनके हर लुक में साफ नजर आती है. 

सोनम कपूर और अनामिका खन्ना की जोड़ी ने सेट किया जबरदस्त फैशन ट्रैंड

सोनम कपूर ने कई बड़े इवेंट्स में अनामिका खन्ना के द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनी है. ऐसे में आज हम अनामिका खन्ना द्वारा स्टाइल किए गए सोनम कपूर के उन स्टनिंग लुक्स पर नजर डाल रहे हैं, जिन्होंने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है.

हाथ से पेंट किया गया सोनम कपूर का यह आउटफिट

अनामिका खन्ना द्वारा बनाया गया सोनम कपूर का यह सफेद साटन कॉउचर लुक बेहद खास और यूनिक है. इस आउटफिच के हल्के पॉप रंग और खूबसूरत लटकन ने हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा था, वहीं केप और बस्टियर ने इस आउटफिट को और भी एलिगेंट बना दिया है. रेड कार्पेट के लिए सोनम कपूर का यह लुक एकदम परफेक्ट है. एक्ट्रेस ने इस आउटफिट को स्लीक हेयरस्टाइल, डायमंड स्टड और मोतियों के नेकलेस के साथ कंप्लिट किया है. अनामिका खन्ना द्वारा गए सोनम कपूर को दिया गया यह लुक मशहूर फोटोग्राफर सेसिल बीटन की एक पेंटिंग से प्रेरित था.

सोनम कपूर का देसी अंदाज़ में ऑल-व्हाइट लुक

सफेद कफ्तान और पजामा सेट में सोनम का यह लुक बेहद  एलिगेंट था. चोली पर किया गया बारीक काम और आस्तीन पर सुनहरी जरी बॉर्डर इस आउटफिट की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है  अनामिका खन्ना द्वारा क्रिएट किए गए इस आउटफिट को सोनम कपूर ने कुंदन ज्वेलरी, पर्ल चोकर, जुत्ती और पायल के साथ स्टाइल किया. यह लुक शादी फंक्शन के लिए बेहद खास हो सकता है. 

सिल्वर और व्हाइट लहंगा में सोनम कपूर का ग्लैमरेस अंदाज

सोनम कपूर ने  राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी के जश्न में सिल्वर और सफेद रंग का लहंगा पहना थआ, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. इस लहंगे पर फूलों की कढ़ाई हुई थी, जो बेहद खूबसूरतच लग रही थी. वहीं स्कैलप्ड दुपट्टा और हरे पन्नों की ज्वेलरी ने इस लुक की खूबसूरती हजार गुण ज्यादा बढ़ा दी थी. अनामिका खन्ना द्वारा की गई स्टाइलिंग में सोनम कपूर किसी परी से कम नहीं लग रही थी 

पेस्टल केप सेट में सोनम का खूबसूरत अंदाज 

 भारतीय फैशन में  पेस्टल रंग हमेशा पसंदीदा रहा, ऐसे में अनामिका खन्ना द्वारा बनाए गए पेस्टल केप सेट में सोनम कपूर के इस लुक ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है यह खूबसूरत आउटफिट हल्दी जैसे फंक्शन के लिए बेस्ट हो सकता है. इस आउटफिट में रंगों के छोटे पॉप दिए गए थे. सोनम ने इस आउटफिट के साथ ज्वेलरी और मेकअप को सिंपल रखा, जिससे ड्रैस की खूबसूरत और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रही थी, जो सेलेब्रिटी फैशन से बिल्कुल अलग थी. 

सोनम कपूर का IT गर्ल’ साड़ी लुक

सोनम कपूर का यह साड़ी लूक बेहदखूबसूरत और एलिगेंट था. जैकेट के साथ साड़ी का इस नए अंदाज़ ने कई लोगों का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर  यह काफी वायरल हुआ था. साड़ी के बॉर्डर पर की गई खूबसूरत कढ़ाई, लूक को और भी ज्या अट्रैक्टिव बना रही है.

सोनम कपूर का मिंट ब्लू साड़ी लुक

सोनम कपूर का मिंट ब्लू साड़ी लुक हर फंक्शन में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन की वजह बन सकता है. ऑर्गेंजा फैब्रिक, लेस बॉर्डर और केप-स्टाइल ब्लाउज पर नाजुक कढ़ाई ने इस साड़ी को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया है. अनामिका खन्ना द्वारा बनाए गए इस आउटफिट के साथ सोनम कपूर ने  मेकअप को हल्का रखा, लेकिन लाल लिपस्टिक के साथ अपने लुक को बोल्ड बनाया है.

इन सभी आउटफिट लुक से साफ जाहीर है कि सोनम कपूर और अनामिका खन्ना की जोड़ी ने हर बार साबित करा है कि फैशन सिर्फ कपड़े पहनना नहीं, बल्कि बेहतरीन स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करना है.

Chhaya Sharma

छाया शर्मा (Chhaya Sharma) को एंटरटेनमेंट न्यूज़, लाइफस्टाइल और एस्ट्रोलॉजी में काम करते हुए 9 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इनके द्वारा दी गई जानकारी व्यूअर्स को जागरूक करने और उन तक लेटेस्ट न्यूज़ पहुंचाने का काम करती है। ये अपनी ईमानदारी और स्पष्टता के साथ लोगों की सहायता करने में माहिर हैं। छाया से संपर्क करने के लिए chhaya.sharma@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा

Recent Posts

पवन सिंह का नया धमाका ‘मार दिही पाला’ में नीलम गिरी के साथ जमी पावर स्टार की जोड़ी, यूट्यूब पर गाने ने मचाया गदर

पवन सिंह और नीलम गिरी का नया गाना 'मार दिही पाला' यूट्यूब पर रिलीज होते…

Last Updated: January 13, 2026 19:22:11 IST

SCSS: बुजुर्गों के लिए सुरक्षित निवेश और हाई रिटर्न, गारंटी के साथ मिलेगा मोटा ब्याज

SCSS: वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, गारंटी के साथ मिलेगा मोटा ब्याज.…

Last Updated: January 13, 2026 18:48:29 IST

क्या दिशा पाटनी को मिल गया है नया हमसफर? नूपुर सेनन की शादी में सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू के साथ ‘हाथों में हाथ’ डाले आई नज़र

नूपुर सेनन की Wedding में दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू को साथ…

Last Updated: January 13, 2026 18:49:50 IST

‘बिग बॉस 16’ फेम अभिनेता शिव ठाकरे ने रचाई शादी? मंडप में चेहरा छुपाती दिखी दुल्हन, जानिए आखिर क्या है सच

Shiv Thakare: 'बिग बॉस 16' फेम अभिनेता शिव ठाकरे की शादी की एक तस्वीर सोशल…

Last Updated: January 13, 2026 18:42:56 IST

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से डिलीट किए गए 67 गाने, गैंगस्टर कल्चर को बढ़ावा देने वालों पर हरियाणा STF का एक्शन

हरियाणा पुलिस ने 67 गानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. पुलिस का कहना…

Last Updated: January 13, 2026 18:42:22 IST