Hindi News / Entertainment / Sonu Nigam Stones Were Pelted On Sonu Nigam During His Live Concert Students Started Abusing And Throwing Bottles Students Got Angry At This Act Of The Singer

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान Sonu Nigam पर हुई पत्थरबाजी, गाली-गलौच के साथ बोतल फेंकने लगे स्टूडेंट्स, सिंगर की इस हरकत पर भड़के छात्र?

Sonu Nigam: मशहूर गायक सोनू निगम एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी सुरीली आवाज या शानदार परफॉरमेंस नहीं, बल्कि एक अप्रिय घटना है।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),  Sonu Nigam: मशहूर गायक सोनू निगम एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी सुरीली आवाज या शानदार परफॉरमेंस नहीं, बल्कि एक अप्रिय घटना है। रविवार को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में आयोजित इंजीफेस्ट 2025 के दौरान उनके लाइव कॉन्सर्ट में हंगामा हो गया। छात्रों की भारी भीड़ के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने मंच की ओर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं, जिसके कारण गायक को अपना शो बीच में ही रोकना पड़ा।

लाइव परफॉरमेंस के दौरान अफरा-तफरी

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, रोहिणी स्थित डीटीयू कैंपस में हजारों छात्रों के बीच सोनू निगम का शो चल रहा था। जब वे अपनी परफॉरमेंस दे रहे थे, तभी कुछ लोगों ने माहौल खराब करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मंच की ओर पत्थर और पानी की बोतलें फेंकी जाने लगीं, जिसके कारण उनकी टीम के कुछ सदस्य घायल हो गए। माहौल बिगड़ता देख खुद सोनू निगम ने माइक पर दर्शकों से अपील की। ​​उन्होंने कहा, “मैं यहां आपके लिए परफॉर्म करने आया हूं, ताकि हम सब मिलकर अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप एंजॉय न करें, लेकिन प्लीज ऐसा न करें।”

‘आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता…’, बहन के आशुओं को बर्दाश्त नहीं कर पाए टोनी कक्कड़, मुंह से उगलने लगे आग, शो में देरी के लिए दूसरे पर फोड़ा ठीकरा

Sonu Nigam

Chhorii 2 Teaser: फिर वही खेत, वो डरावना चेहरा, वो खौफ… छोरी 2 का टीजर देख कांप जाएगी रूह

रोकना पड़ गया शो

हंगामे के बीच भी सोनू निगम ने अपना संयम बनाए रखा और शांति की अपील करते रहे। हालांकि, लगातार बढ़ते उपद्रव के कारण शो को बीच में ही रोकना पड़ा।
कॉन्सर्ट में मौजूद कुछ छात्रों ने इस घटना की निंदा की और सोनू निगम के धैर्य की तारीफ की। दौलत राम कॉलेज की छात्रा गीतिका ने कहा, “यह देखना बेहद शर्मनाक था कि कुछ लोगों की वजह से इतना बड़ा कार्यक्रम खराब हो गया।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pandit Shivji Shukla (@shivjishukla)

सोनू निगम ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

फिलहाल, सोनू निगम ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। उनके इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट के कुछ वीडियो हैं, लेकिन उनमें किसी तरह के हंगामे की झलक नहीं दिख रही है। इस घटना ने आयोजकों और दर्शकों को झकझोर दिया और सवाल उठाया कि ऐसे आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है।

33 की उम्र में दूसरे बेटे की मां बनीं अक्षय कुमार की हीरोइन, दिखाई लाडले की पहली झलक, रिवील किया क्यूट नाम

Tags:

Sonu Nigam
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue