Hindi News / Live Update / The Batman

The Batman फिल्म से रॉबर्ट पैटिनसन का नया मोशन पोस्टर रिलीज

इंडिया न्यूज, लॉस एंजेलिस: The Batman:हॉलीवुड फिल्म बैटमैन (The Batman) के डायरेक्टर मैट रीव्स ने फिल्म का नया मोशन पोस्टर (Motion Poster) शेयर किया है। बता दें कि इस नए पोस्टर में रॉबर्ट पैटिनसन (Robert Pattinson) बैटमैन के किरदार में नजर आ रहे हैं। हालांकि पोस्टर शेयर करते हुए मैट ने सवाल भी खड़ा किया […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, लॉस एंजेलिस:
The Batman:हॉलीवुड फिल्म बैटमैन (The Batman) के डायरेक्टर मैट रीव्स ने फिल्म का नया मोशन पोस्टर (Motion Poster) शेयर किया है। बता दें कि इस नए पोस्टर में रॉबर्ट पैटिनसन (Robert Pattinson) बैटमैन के किरदार में नजर आ रहे हैं। हालांकि पोस्टर शेयर करते हुए मैट ने सवाल भी खड़ा किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, सब कुछ सवाल करें। इस मोशन पोस्टर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

(The Batman) फिल्म 4 मार्च को रिलीज होगी

पोस्टर में आप देखेंगे कि रॉबर्ट यानी कि बैटमैन  बारिश में भीग रहे हैं और रेड कलर की लाइट में बैटमैन का चेहरा एक सवाल की परछाई की तरह दिख रहा है। वहीं मोशन पोस्टर को देखकर लग रहा है कि इस बार ये फिल्म पहले से ज्यादा डार्क होने वाली है। बता दें कि फिल्म अगले साल 4 मार्च को रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें रॉबेर्ट, बैटमैन के किरदार में नजर आ रहे थे। वहीं कैटवुमन के किरदार की भी इसमें झलक दिखी थी जिसमें वह अलग विग पहनकर आती हैं ताकि उनकी पहचान छिपी रहे। फिल्म के डायरेक्टर मैट ने इससे पहले एक इंटरव्यू में रॉबर्ट को फिल्म में लेने के बारे में कहा था कि फिल्म गुड टाइम में रॉबर्ट की एक्टिंग देखने के बाद उन्होंने इस फिल्म के लिए उन्हें चुना।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

robert pattinson

Read More: Spider-Man No Way Home Day 4 Collection भारत में ‘स्पाइडर-मैन’ की दमदार कमाई जारी, चार दिन में कमाए 100 करोड़

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Motion PosterRobert PattinsonThe Batman
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue