Categories: मनोरंजन

कौन है सिमर भाटिया? फिल्म इक्कीस से बॉलीवुड में किया है डेब्यू, अक्षय कुमार से है खास कनेक्शन, जानें नेटवर्थ से लेकर सबकुछ

Simar Bhatia: कौन है सिमर भाटिया जो अपनी डेब्यू वॉर फिल्म इक्कीस से इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं. जानें अक्षय कुमार के साथ क्या है इनका खास कनेक्शन और इनकी उम्र, करियर और नेटवर्थ के बारे में पूरी जानकारी.

Who Is Simar Bhatia: सिमर भाटिया बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की भतीजी हैं, जो अपनी डेब्यू वॉर फिल्म इक्कीस से इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं. फिल्म को जाने-माने फिल्ममेकर श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है और इसमें लेजेंड अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी हैं. यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर आधारित है, जो बताता है कि यह फिल्म सिमर भाटिया के लिए एक आइडियल शुरुआत नहीं है.

सिमर भाटिया कौन हैं?

सिमर भाटिया अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया और उनके पहले पति वैभव कपूर की बेटी हैं. सिमर ने हमेशा बहुत लो प्रोफाइल बनाए रखा और बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिंग में अपनी दिलचस्पी को आगे बढ़ाने से पहले अपनी पढ़ाई और डेवलपमेंट पर ध्यान देने के लिए इस मौके का इंतजार किया. उनके अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और कजिन्स आरव और नितारा कुमार जैसे प्रभावशाली लोगों से कनेक्शन हैं.

सिमर भाटिया की उम्र

सिमर भाटिया का जन्म 27 सितंबर 1998 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था. वह अभी 27 साल की हैं. मुंबई जैसे कॉस्मोपॉलिटन शहर में उनकी परवरिश और इंटरनेशनल स्कूलिंग के अनुभव ने उन्हें एक ग्लोबल सोच दी है जो उनके क्रिएटिव ऑब्जर्वेशन को और बेहतर बनाती है. सिमर ने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल और ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की है। उन्होंने फ्लोरिडा में स्थित IMG एकेडमी, लॉस एंजिल्स में स्थित ऑक्सीडेंटल कॉलेज और जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशन हासिल की है, जो भारतीय और इंटरनेशनल दोनों तरह के प्रभावों का एक आइडियल मिक्स दिखाता है.

सिमर भाटिया के माता पिता के बारे में

अलका भाटिया ने फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर तीन फिल्में बनाई हैं, जिनके नाम हैं रुस्तम, एयरलिफ्ट और केसरी. इंडस्ट्री में कनेक्शन होने के बावजूद उन्होंने काफी लो-प्रोफाइल ज़िंदगी जी है. वैभव कपूर सिमर के बायोलॉजिकल पिता हैं. अलका से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी पर्सनल ज़िंदगी जी. सिमर के सौतेले पिता सुरेंद्र हीरानंदानी एक बिजनेसमैन और एंटरप्रेन्योर हैं, जिनकी अनुमानित नेट वर्थ $1.3 बिलियन है.

सिमर भाटिया के नाना-नानी

सिमर जग्गी के नाना-नानी बृजमोहन भाटिया और अरुणा भाटिया हैं. उन्होंने सिमर की परवरिश में और उनमें अच्छे संस्कार डालने में अहम भूमिका निभाई है. सिमर भाटिया का अक्षय कुमार से क्या रिश्ता है? सिमर अक्षय कुमार की भतीजी हैं. वह उनकी बहन अलका की बेटी हैं. अपने चाचा अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार होने के बावजूद, वह हमेशा एक इंडिपेंडेंट महिला रहीं और उन्होंने फिल्म इक्कीस से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

सिमर भाटिया का करियर

सिमर ने अपनी पढ़ाई और क्रिएटिव आर्ट्स पर ध्यान देते हुए लो प्रोफाइल बनाए रखा है. इक्कीस में डेब्यू करना एक हिम्मत वाला कदम है, जो दिखाता है कि वह आम कमर्शियल फिल्मों के बजाय सब्जेक्ट पर आधारित फिल्मों की तरफ झुकाव रखती हैं.

फिल्म इक्कीस में सिमर भाटिया का डेब्यू

इक्कीस में, वह अगस्त्य नंदा के किरदार की लव इंटरेस्ट का रोल निभा रही हैं. धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करके, उनका डेब्यू न सिर्फ ग्लैमरस है, बल्कि उन्हें जनता के बीच काफी पहचान भी मिली है.

सिमर भाटिया की नेट वर्थ

सिमर एक अमीर परिवार से हैं, उनके सौतेले पिता सुरेंद्र हीरानंदानी एक अरबपति हैं और उनकी मां अलका भाटिया एक जानी-मानी प्रोड्यूसर हैं. एक एक्ट्रेस के तौर पर उनकी बढ़ती पहचान के साथ सिमर की नेट वर्थ बढ़ने की उम्मीद है.

सिमर भाटिया विवाद

सिमर का एकमात्र विवाद जिसने उन्हें सुर्खियों में लाया, वह करण जौहर के खिलाफ एक मज़ाकिया कमेंट था, जिसमें उन्होंने धर्मा प्रोडक्शंस में मिलने वाले मौकों पर सवाल उठाया था. इससे फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और समानता से जुड़ी काफी बहस छिड़ गई थी.
Shristi S

Shristi S has been working in India News as Content Writer since August 2025, She's Working ITV Network Since 1 year first as internship and after completing intership Shristi Joined Inkhabar Haryana of ITV Group on November 2024.

Recent Posts

Ikkis CBFC clearance: रिलीज से पहले ‘इक्कीस’ से पहले सेंसर बोर्ड ने क्यों काट दिया वो शीन?

Ikkis Collection Prediction: श्रीराम राघवन की अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र स्टारर इक्कीस को सेंट्रल बोर्ड…

Last Updated: January 1, 2026 18:21:01 IST

इतिहास को झूठा बता कर निकला रहस्यमयी जानवर! हजारों साल पहले लुप्त ‘बारासिंघा’ से मची खलबली

Extinct Barasingha Species: हजारों साल पहले लुप्त मानी जाने वाली रहस्यमयी बारासिंघा प्रजाति को लेकर…

Last Updated: January 1, 2026 17:47:55 IST

New Year 2026 Rashifal: नया साल 2026 शुरू होते ही बदलेगा ग्रहों का खेल, 4 शुभ योग बनाएंगे इन 3 राशियों को सबसे लकी

New Year 2026 Rashifal: नया साल 2026 शुभ ग्रहों की स्थिति के साथ शुरू हुआ…

Last Updated: January 1, 2026 18:06:33 IST