Hindi News / Entertainment / Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Divorce Rohit Sharmas Wife Ritika Sajdeh Raised New Controversy Over Chahal Dhanashrees Divorce Publicly Called Cricketers Ex Wife Gold Digger

रोहित शर्मा की पत्नी ने चहल-धनश्री के तलाक पर छेड़ा नया बखेड़ा, क्रिकेटर की एक्स वाइफ को सरेआम कह दिया 'गोल्ड डिगर'! मचा बवाल

Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Divorce:  क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री जब से अलग हुए हैं चर्चा में छाए हुए हैं। दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Divorce:  क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री जब से अलग हुए हैं चर्चा में छाए हुए हैं। दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। ऐसी खबरें भी आई थीं कि धनश्री ने 4.75 करोड़ का एलिमनी लिया है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब इसी बीच क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने एक पोस्ट को लाइक किया है जिसमें धनश्री वर्मा को गोल्ड डिगर कहा गया था।

रितिका ने क्यों किया वीडियो लाइक?

आपको बता दें कि शुभांकर मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एलिमनी लेने के लिए धनश्री पर कटाक्ष कर रहे हैं और उन्हें गोल्ड डिगर कह रहे हैं। रितिका ने उस पोस्ट को लाइक किया था। वीडियो में शुभंकर मिश्रा ने कहा- ‘धनश्री के केस में धनश्री को अपनी दूसरी जिंदगी शुरू करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। चहल के फैंस उन्हें ट्रोल करेंगे। ऐसे में अगर पैसा है तो इससे ताकत मिलती है। इससे ताकत का अहसास होता है। फिर मेरे दिमाग में ये सवाल आता है तो मुझे ये नहीं कहना चाहिए कि मैं सेल्फ मेड वुमन हूं।’

‘आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता…’, बहन के आशुओं को बर्दाश्त नहीं कर पाए टोनी कक्कड़, मुंह से उगलने लगे आग, शो में देरी के लिए दूसरे पर फोड़ा ठीकरा

Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Divorce

शादी के बंधन में बंधे करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश? वायरल हुईं कपल की खूबसूरत तस्वीरें, फैंस दे रहे बधाइयां

शुभांकर मिश्रा ने किया कटाक्ष

उन्होंने आगे कहा, ‘फिर चहल आपका मजाक उड़ाने के लिए एक टी-शर्ट पहन रहे हैं, जिस पर लिखा है, बी योर ओन शुगर डैडी या वो लोग जो आपको गोल्ड डिगर कह रहे हैं, आपको उन चीजों से ज्यादा बचना नहीं चाहिए क्योंकि आप पैसे ले रहे हैं।’ आपको बता दें कि धनश्री और युजवेंद्र ने 11 दिसंबर 2020 को शादी की थी। वे ढाई साल तक साथ रहे। इसके बाद 2022 से वे अलग रह रहे थे। मार्च 2025 में उनका तलाक हो गया। 21 मार्च को धनश्री ने तलाक के बाद अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस दी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cricster 24 (@cricster24)

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान Sonu Nigam पर हुई पत्थरबाजी, गाली-गलौच के साथ बोतल फेंकने लगे स्टूडेंट्स, सिंगर की इस हरकत पर भड़के छात्र?

Tags:

Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Divorce
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue