होम / Sankashti Chaturthi 2022: नवंबर माह में इस दिन रखा जाएगा संकष्टी चतुर्थी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और मंत्र

Sankashti Chaturthi 2022: नवंबर माह में इस दिन रखा जाएगा संकष्टी चतुर्थी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और मंत्र

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 9, 2022, 4:35 pm IST

Sankashti Chaturthi 2022 Shubh Muhurat: हर महाने दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि को गणेश जी की पूजा का विधान है। बता दें कि इस दिन विधि-विधान से गणेश जी की पूजा करने से गणपति की कृपा तो प्राप्त होती ही है। इसके साथ ही, व्यक्ति के सभी काम निर्विघ्न पूरे हो जाते हैं। बप्पा भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उनके सभी संकट दूर कर देते हैं। वहीं, नवंबर माह में संकष्टी चतुर्थी का व्रत 12 नवंबर को रखा जाएगा। बता दें कि इस कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है।

मार्गशीर्ष महीने की शुरुआत

आपको बता दें कि 9 नवंबर, बुधवार के दिन से मार्गशीर्ष महीने की शुरुआत हो चुकी है। इसी माह की 12 तारीख को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। यहां जाने संकष्टी चतुर्थी की तिथि, शुभ मुहूर्त और मंत्र जाप आदि के बारे में पूरी जानकारी।

संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2022  

संकष्टी चतुर्थी के व्रत का पारण चंद्रोदय के बाद चंद्र दर्शन और पूजा के बाद ही किया जाता है। बता दें कि इस चतुर्थी तिथि का आरंभ 11 नवंबर 2022 रात 08 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर 12 नवंबर 2022 रात 10 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। इस दिन चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 21 मिनट बताया जा रहा है।

संकष्टी चतुर्थी पर इस गणेश मंत्र का करें जाप

गजाननं भूत गणादि सेवितं

गजाननं भूतगणादि सेवितं,

कपित्थजम्बूफलसार भक्षितम् ।

उमासुतं शोकविनाशकारणं,

नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम ।

गजाननं भूतगणादि सेवितं,

कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम् ।

उमासुतं शोकविनाशकारकं,

नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम ।

संकष्टी चतुर्थी का महत्व

शास्त्रों के अनुसार, गणेश जी की कृपा पाने के लिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। इस दिन विधि-विधान से पूजन किया जाता है। मार्गशीर्ष माह की संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। इस दिन मंदिर में जाकर गणेश जी की पूजा की जाती है। साथ ही पूजा के दौरान गणेश जी को मोदक का भी भोग लगाया जाता है। इससे वो जल्द प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Google Layoffs 2024: Google ने एक बार फिर छंटनी का एलान, पाइथॉन टीम सबसे ज्यादा प्रभावित-Indianews
Khalistani Terrorist: अमेरिकी मीडिया का बड़ा दावा, गुरपतवंत पन्नून को मारने के लिए RAW अधिकारी ने बनाया था हिट टीम
Rakesh Roshan ने अपने हार्डकोर वर्कआउट का वीडियो किया शेयर, पिता की फिटनेस पर ऋतिक रोशन ने किया रिएक्ट -Indianews
KKR VS DC: अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी टीम पंत, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
KKR VS DC: कोलकाता और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, जानें किस टीम का पलड़ा भारी-Indianews
KKR VS DC: ईडन गार्डन में दिल्ली से भिड़ेगी कोलकता, जानें कैसा होगा पिच का मिजाज-Indianews
Bengal Teachers Lose Jobs: 26 हजार शिक्षकों की नौकरी से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का एक्शन-Indianews
ADVERTISEMENT