India News (इंडिया न्यूज), Bharatiya Kisan Ekta : भारतीय किसान एकता की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसमें फैसला लिया गया कि देश के सभी जिला मुख्यालय पर किसान धरने पर बैठेंगे। 100 किसान सिरसा जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन पर बैठेंगे। 5 मार्च को सुबह 11 से 6 मार्च सुबह 11 बजे तक किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में बैठेंगे। उन्होंने सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के भी आरोप लगाए। 19 मार्च को सरकार के साथ अगली मीटिंग होगी। किसानों का आरोप है कि पंजाब सरकार का किसानों के प्रति तानाशाही रुख है।
आपको बता दें कि खनौरी मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण-अनशन के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। सिरसा में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित किसानों के हक्की मांगों को लेकर 13 फरवरी से चल रहे किसान आंदोलन-2 में 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर आमरण-अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 5 मार्च को 100वें दिन में पहुंच जाएगा।
भारतीय किसान एकता की प्रेस कांफ्रेंस, देश के सभी जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठेंगे किसान, डल्लेवाल का समर्थन
भारतीय किसान एकता ने निर्णय लिया कि डल्लेवाल के अनशन के समर्थन में बुधवार 5 मार्च 2025 को लघु सचिवालय (डीसी ऑफिस) में सिरसा के 100 किसान 24 घंटे के लिए हड़ताल पर बैठेंगे। 5 मार्च सुबह 11 बजे भूख हड़ताल शुरू होगी और अगले दिन 6 मार्च को सुबह 11 बजे समाप्त की जाएगी।
पहले बुलाया घर फिर किया गंदा काम, बना लिया वीडियो! हिमानी हत्याकांड में हुआ चौंकाने वाला खुलासा!
लखविंदर औलख ने कहा कि देश के किसानों को एमएसपी दिलवाने के लिए डल्लेवाल अपने शरीर पर कष्ट झेल रहे हैं। देश के हर किसान व मजदूर की लड़ाई वह लड़ रहे हैं, हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि किसान आंदोलन-2 मजबूत करने के लिए डल्लेवाल की ताकत बनें और 19 मार्च को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के साथ 7वें दौर की वार्ता में सरकार हमारी मानी हुई मांगें लागू करने को मजबूर हो।
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
औलख ने कहा कि बीती रात संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक भारत की जूम मीटिंग हुई जिसमें पास किया गया कि देश के हर राज्य में जिला मुख्यालयों पर 5 मार्च को डल्लेवाल के आमरण अनशन के 100 दिन पूरे होने पर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी। 8 मार्च को शंभू, खनौरी व रतनपुरा बॉर्डरों पर एमएसपी खरीद गारंटी कानून को समर्पित महिला दिवस मनाया जाएगा। पंजाब, हरियाणा व राजस्थान से बड़ी संख्या में किसान व मजदूर महिलाएं शंभू, खनौरी व रतनपुरा मोर्चों पर पहुंचेंगी।
पहले हाथ पैर बांधे चुन्नी से, फिर…, सचिन ने इस तरह हिमानी को उतारा मौत के घाट, खुद किया बड़ा खुलासा