India News (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : झज्जर पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को देखना चाहिए कि नौजवान पीढ़ी हिंसा के कल्चर की तरफ आकर्षित न हो। गन कल्चर को नियंत्रित करने की जरूरत है। दीपेंद्र हुड्डा ईद की छुट्टी पर भी बोले। उन्होंने कहा कि धर्म और जाति की दृष्टि से त्यौहारों को नहीं देखा जाना चाहिए।
देश में हर जाति और धर्म के लोग मिलकर रहते हैं और सेलिब्रेट करते हैं। हरियाणा सरकार का ईद की छुट्टी रद्द करना सही नहीं है। उल्लेखनीय है कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा झज्जर के सेहलंगा में शहीद बलबीर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। इस दौरान झज्जर विधानसभा से विधायक गीता भुक्कल भी उनके साथ मौजूद रही। Deepender Hooda
Deepender Hooda
दीपेन्द्र हुडा ने झज्जर के सेहलंगा गांव में शहीद बलबीर सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया। दीपेन्द्र ने कहा झज्जर का इलाका सही मायने में देश की सेवा करने वाले किसान और जवानों का इलाका है जिसने हमेशा देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। दीपेंद्र ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला। Deepender Hooda
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में बनी भाजपा की सरकार न्याय पर आधारित नही बल्कि अन्याय पर आधारित है। उन्होंने कहा कि ये सरकार काम और सकारात्मक विकास की राजनीति आधारित नहीं है बल्कि भाई को भाई से उलझाकर अपनी राजनीति की रोटी सेकने वाली है।उन्होंने कहा कि चार साल बाद चुनावो में एक बार फिर से अग्निपरीक्षा देंगे और न्याय की लड़ाई फिर से मजबूती के साथ लड़ेंगे।
इन दिनों हरियाणा में गन कल्चर और हिंसक प्रवर्ति के गाने बैन होने पर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचाया जा रहा है। इस विषय को लेकर रोहतक लोकसभा से सांसद दीपेंद्र हुडा से बात की गई तो उन्होंने भी कहा कि युवाओं को हिंसक और गन कल्चर की तरफ आकर्षित होने से रोकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसे नियंत्रित करने पर ध्यान देना चाहिए। Deepender Hooda
दीपेंद्र ने हरियाणा में ईद की छुट्टी रद्द करने पर भी सवाल खड़े किए हैं। दीपेंद्र ने कहा कि देश में हर धर्म और जाति के लोग सभी त्योहारों को मिलकर सेलिब्रेट करते हैं। इसलिए सरकार को त्यौहारों को धर्म और जाति की दृष्टि से नही देखना चाहिए। ईद की छुट्टी रद्द का हरियाणा सरकार का फैसला सही नहीं है। Deepender Hooda