India News (इंडिया न्यूज), Panchkula Thar Accident : पंचकूला सेक्टर-20 में थार गाड़ी थार गाड़ी से कुचले जाने के कारण एक लड़की की मौत होने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि थार सवार द्वारा रॉन्ग साइड में जाकर फुटपाथ पर चल रही लड़की ऋचा (22) को टक्कर मारी गई। लोगों द्वारा लड़की को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया जहां लड़की की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए परिजनों के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर प्रदर्शन किया गया।
Panchkula Thar Accident
जानकारी के अनुसार दो गाड़ियों में लड़कियां सवार थी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए थार चालक ने फुटपाथ पर चल रही लड़की को कुचल दिया जिसकी पीजीआई में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक लड़की का नाम रिचा है और वह डी मार्ट पीर मुछल्ला में कार्यरत थी। हादसे में जहां लड़की की मौत हो गई और हादसे के बाद आरोपी मोके से फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिजनों के द्वारा प्रदर्शन किया गया। मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुचे ओर पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करवाया।
नूंह में पशु तस्करों की हद, कार में ही ठूंस ले गए गाय, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
वहीं सेक्टर-20 थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है और लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में थार चालक की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
गलती या फिर…, गुरुग्राम में टैक्सी ड्राइवर ने स्ट्रे डॉग को ऐसे कार से कुचला