Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. INDIA News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Night Time Cough Reasons: रात में आने वाली सूखी खांसी अक्सर थकान वाली होती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में यह किसी गंभीर बीमारी का कारण नहीं होती. इसे पहचानकर घरेलू उपाय या सही दवा से कंट्रोल किया जा सकता है. अगर समस्या लंबे समय तक बनी रहे, तो लापरवाही न करें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें.आइए जानते हैं कि आखिर सूखी खांसी रात में ही क्यों बढ़ जाती है.
रात में आने वाली सूखी खांसी का कारण
Dry Cough Causes: रात में बार-बार सूखी खांसी आना बेहद परेशान करने वाला अनुभव हो सकता है. आपने देखा होगा, दिनभर तो सब ठीक रहता है, लेकिन जैसे ही आप सोने के लिए लेटते हैं, खांसी शुरू हो जाती है और नींद गायब हो जाती है. इसे मेडिकल भाषा में ड्राय कफ (Unproductive Cough) कहा जाता है, जिसमें बलगम नहीं निकलता. आइए विस्तार से समझते हैं कि ऐसा क्यों होता है और इससे आराम कैसे पाया जा सकता है.
सूखी खांसी वह होती है जिसमें बलगम नहीं निकलता. जब हम लेटते हैं, तो नाक और गले में जमा म्यूकस पीछे की ओर बहने लगता है, जिससे गले में जलन होती है और खांसी का रिफ्लेक्स एक्टिव हो जाता है.रात में गला ज्यादा सूखा रहता है, इसलिए हल्की-सी जलन भी खांसी को बढ़ा सकती है.
ज्यादातर मामलों में रात की सूखी खांसी सर्दी या फ्लू के बाद बचा हुआ असर होती है.भले ही बुखार और जुकाम ठीक हो जाएं, लेकिन गले और सांस की नली में हुई जलन को ठीक होने में समय लगता है. इसी वजह से खांसी हफ्तों तक बनी रह सकती है.
अस्थमा के मरीजों में खांसी रात और सुबह जल्दी ज्यादा होती है.इस स्थिति में सांस की नलियां सूज जाती हैं और सिकुड़ जाती हैं, जिससे सांस लेने में दिक्कत और सूखी खांसी होती है.
अगर आपको रात में खांसी के साथ सीने में जलन, खट्टी डकार या गले में कुछ फंसा-सा महसूस होता है, तो यह GERD का संकेत हो सकता है.लेटते समय पेट का एसिड ऊपर गले तक आ जाता है, जो खांसी को ट्रिगर करता है.
जब नाक में ज्यादा म्यूकस बनता है और वह गले में टपकने लगता है, तो इसे पोस्ट नेजल ड्रिप कहते हैं.यह समस्या एलर्जी, सर्दी या साइनस में ज्यादा देखी जाती है और रात में लेटते समय ज्यादा परेशान करती है.
अगर खांसी ज्यादा गंभीर नहीं है, तो ये घरेलू उपाय काफी राहत दे सकते हैं:
Sadhvi Prem Baisa: साध्वी प्रेम बाईसा के मौत की पहेली उलझती जा रही है. पहले…
दिल्ली पुलिस में तैनात SWAT कमांडो काजल की हत्या के मामले (Kajal Murder Case) ने…
Pak vs Aus: पाकिस्तान ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों…
BHU Clash: वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर…
Anupama Spoiler 30 Jan 2026: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल ‘अनुपमा’ में अपने धमाकेदार…
साध्वी प्रेम बाईसा की मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही है. उनकी मौत के बाद…