होम / त्वचा पर दिखने लगे ये गंभीर बीमारियों का असर, तो न करें इसे नजरअंदाज

त्वचा पर दिखने लगे ये गंभीर बीमारियों का असर, तो न करें इसे नजरअंदाज

Deepika Gupta • LAST UPDATED : November 19, 2023, 3:38 am IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Skincare Tips : त्वचा सिर्फ एक बाहरी आवरण नहीं है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य का एक महत्वपूर्ण संकेत भी हैं। त्वचा पर होने वाले बदलाव कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकते हैं। इसलिए, त्वचा पर किसी भी तरह के बदलाव को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आपको बता दें त्वचा पर होने वाले बदलाव हमें शरीर के अंदर हो रही किसी भी समस्या का संकेत दे सकते हैं। यदि आपकी त्वचा में अचानक कोई बदलाव (जैसे- त्वचा की रंगत में बदलाव, त्वचा का मोटा या पतला होना, त्वचा पर रैशेज, खुजली, दाने होना या त्वचा का रंग बदलना) हो रहा है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। तुरंत डॉक्टर या त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लें। ताकि आप सतर्क हो जाएं।

 त्वचा पर इन गंभीर बीमारियों का दिखता है असर

किडनी से जुड़ी समस्याएं

किडनी हमारे शरीर से गंदगी को बाहर निकालती हैं। जब किडनी ठीक से काम नहीं करती हैं, तो खून में गंदगी जमा होने लगती है। इस गंदगी के कारण त्वचा पर निम्नलिखित बदलाव दिखाई दे सकते हैं:

– त्वचा का रंग बदलना, जैसे कि पीलापन या कालापन

– त्वचा पर धारियां या धब्बे पड़ना

– त्वचा का खुरदरा होना

– त्वचा पर खुजली

आंतों की सेहत

आंतों में रहने वाले बैक्टीरिया त्वचा के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। जब आंतें ठीक से काम नहीं करती हैं, तो आप के त्वचा पर निम्नलिखित समस्याएं हो सकती हैं। जैसे

– चेहरे और होंठों के आसपास दाने

– मुहांसे

– रोजेशिया

– त्वचा का बूढ़ा दिखना

– सोरायसिस

– सूजन

– एग्जिमा

– रूखी त्वचा

ये भी पढ़े –

India Canada standoff: कनाडा जाने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर, दोनों देशों के विवाद से स्टूडेंट वीजा पर कोई असर नहीं

Rajneesh Duggal Birthday : मुंबई में लगी होर्डिंग ने बदल दी थी रजनीश दुग्गल की किस्मत, कभी संभालते थे पिता की दुकान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT