होम / How To Make Ukarpendi Or Upma Of Bajra सर्दियों में लाभकारी बाजरा की उकरपेंडी या उपमा

How To Make Ukarpendi Or Upma Of Bajra सर्दियों में लाभकारी बाजरा की उकरपेंडी या उपमा

Mukta • LAST UPDATED : January 6, 2022, 1:00 pm IST

नेचुरोपैथ कौशल
How To Make Ukarpendi Or Upma Of Bajra उकरपेंडी मूलतः गेंहूँ के मोटे आटे से बनाया जाता है, परन्तु यहाँ ठण्ड के हिसाब से बाजरा आटा लिया है! यह सर्दियों में अत्यंत लाभकारी होता है।

सामग्री (How To Make Ukarpendi Or Upma Of Bajra)

(1). 1 बड़ा कप बाजरा या गेंहू का आटा (दोनों में से कोई भी मोटा आटा)
(2). 1 बड़ा प्याज (बारीक़ कटा हुआ)
(3). 5 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
(4). एक चुटकी हींग
(5). 1 छोटा चम्मच राई
(6). 1 छोटा चम्मच हल्दी

(How To Make Ukarpendi Or Upma Of Bajra)

(7). लाल मिर्च स्वादानुसार
(8). 1 चम्मच खाने का तेल
(9). 2 बड़ी कटोरी गर्म पानी
(10). बारीक कटा धनिया
(11). नारियल का बुरा गार्निश करने हेतु ( optional )
(12). ½ कप मटर के दाने (अपने ऊपर)

बनाने की विधि (How To Make Ukarpendi Or Upma Of Bajra)

बाजरा या गेंहू के आटे को भूरा होने तक भूने।

एक कढ़ाई या पैन में तेल गरम करे और उसमे हींग, राई, हरी मिर्च और हल्दी डाले।

अब कढ़ाई में बारीक़ कटा प्याज डाले और उसे भूरा होने तक भुने।

आप चाहे तो मटर के दाने इसी स्टेज पर डाल सकते है।

(How To Make Ukarpendi Or Upma Of Bajra)

अब कढ़ाई में भुना हुआ आटा और लाल मिर्च डाले।

अब इसमें गरम पानी डाले (आप चाहे तो ठंडा पानी भी डाल सकते है) परन्तु गरम पानी से स्वाद अच्छा होता है।

आप पानी की मात्रा अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते है।

(How To Make Ukarpendi Or Upma Of Bajra)

अब कढ़ाई को 6-7 मिनट के लिए ढक दे।

कढ़ाई को 6-7 मिनट के बाद उतार कर हरा धनिया और नारियल के बुरे से गार्निश करें।

अब आप इसे चाहे तो छाछ या दही के साथ परोस सकते है।

(How To Make Ukarpendi Or Upma Of Bajra)

Read Also : Spicy Brinjal Tawa Fry Recipe चटपटा खाने की हो इच्छा तो मसालेदार बैंगन तवा फ्राई की रेसिपी करें ट्राई

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT