अगर आप भी चाय के साथ बिस्कुट खाना पसंद करते हैं, तो सावधान हो जाएं. दरअसल प्रियागोल्ड के बटर डिलाइट को बैन कर दिया गया है.
Priyagold Biscuit Banned: चाय की चुस्कियों के साथ लोगों को अकसर बिस्कुट खाना काफी पसंद होता है. एक रिपोर्ट की मानें, तो देश में लगभग 45 करोड़ लोग रोजाना बिस्कुट खाते हैं. हालांकि ये लोगों की सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. दरअसल, खबर मिली है कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में प्रियागोल्ड बिस्कुट के बटर डिलाइट ब्रांड को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है.
दावा किया गया है कि ये बिस्कुट सेहत के लिए हानिकारक है. इस बारे में फूड सेफ्टी के अधिकारियों का कहना है कि बटर डिलाइट बिस्कुट की लैब में जांच की गई। इस दौरान प्रियागोल्ड बटर डिलाइट बिस्किट के एक बैच में सल्फाइट की मात्रा तय सीमा से अधिक पाई गई है, जिसके कारण बटर डिलाइट ब्रांड को बैन करने का फैसला लिया गया.
जानकारी के अनुसार, हम जो बिस्कुट खाते हैं, उसके आटे को नरम बनाने और लचीला बनाने के लिए सल्फाइट का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही इसके इस्तेमाल से बिस्कुट की शेल्फलाइफ भी बढ़ती है. आसान शब्दों में कहा जाए, तो सल्फाइट के इस्तेमाल से बिस्किट ज्यादा दिन तक ताजा रहता है. फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड के अनुसार, एक किलो खाद्य पदार्थ में 15 मिलीग्राम सल्फाइट ही प्रयोग किया जा सकता है.
आपको जानकार हैरानी होगी कि देश में लगभग 90 फीसदी परिवार हर महीने बिस्कुट का सेवन करते हैं. प्रिया गोल्ड बिस्कुट की पहुंच 25 फीदी परिवारों तक है. कंपनी कुल 3000 करोड़ रुपए का कारोबार करती है.
बता दें कि देश में अंग्रेजों के साथ ही चाय के साथ बिस्किट खाने का चलन आया. सन् 1857 के आसपास अंग्रेजों के लिए कलकत्ता और बॉम्बे में यूरोपीय बेकरियों में बिस्कुट बनाए जाते थे। सन् 1892 में पहली भारतीय बिस्कुट फैक्ट्री शुरू हुई, जो तमिलनाडु में बनी. भारत का पहला बिस्किट ब्रांड 1929 में लॉन्च किया गया. इसे बाद बिस्किट अमीरों ही नहीं आम लोगों की पहुंच तक आया. चाय की तरह बिस्किट भी नाश्ते में शामिल होने लगा.
Virat Kohli Misses 85th Century: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए…
Smartphones and privacy: फोन आपकी सभी बातें सुनता है, जो भी आप बातें करते हैं,…
Virat Kohli World Record: विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28 हजार रन…
Amrish Puri Biography: अमरीश पुरी बॉलीवुड के उन चुनिंदा और मशहूर खलनायकों में से एक…
Brain Games and Activities for Kids: ये सच है कि, छोटे बच्चों के लिए कोई…
अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि अगर वे नौकरी छोड़ देते हैं,…