Categories: हेल्थ

Winter Heart Health: दिल की धड़कन पर पड़ने लगा ठंड का असर! हो जाएं अभी से अलर्ट; जानें क्यों बढ़ जाता है 200% तक खतरा

Winter Heart Risk: ठंड में इजाफा होने के साथ ही हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ने लगता है. सर्द के मौसम में डॉक्टर भी दिल की विशेष देखभाल की सलाह देते हैं.

Winter Heart Risk: अनियमित जीवनशैली, तनाव, बेतरतीब लाइफस्टाइल और खराब खानपान के अलावा कई अन्य चीजें भी हैं, जिनकी वजह से दुनियाभर के लोगों में हार्ट अटैक का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. भारत की बात करें तो यहां पर हार्ट अटैक बेहद गंभीर रूप ले चुका है. एक आंकड़ा बताता है कि भारत में प्रत्येक वर्ष करीब 7 लाख लोगों की जान हार्ट अटैक से चली जाती है. बुजुर्गों के अलावा हार्ट अटैक के शिकार युवा भी हो रहे हैं. यहां तक कि टीनएजर्स भी हार्ट अटैक की चपेट में आ रहे हैं. इस स्टोरी में हम बात करेंगे सर्दियों में हार्ट अटैक के अधिक खतरे, दिल की देखभाल, बहुत ज़्यादा ठंड के समय में हार्ट अटैक का रिस्क क्यों बढ़ जाता है? क्या यह कंट्रोल्ड BP को भी ट्रिगर कर सकता है? खतरे के संकेत? हार्ट अटैक में 40 पैसे की टैबलेट कैसे जान बचा सकती है? समेत अन्य जरूरी बातें, जिनसे आप हार्ट अटैक के खतरों से बच सकते हैं. 

ठंड में क्यों होता है हार्ट अटैक का अधिक खतरा?

भारत में प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम के दौरान हार्ट अटैक के मामलों में वृद्धि शुरू हो जाती है. विशेषज्ञों के अनुसार, ठंड के मौसम में हार्ट अटैक का खतरा अधिक होता है, क्योंकि ठंड के दौरान दिल की नसें सिकुड़ जाती हैं. यहां तक कि खून का प्रवाह रुक सकता है. दरअसल, ब्लड वेसल्स के सिकुड़ जाती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर (BP) बढ़ जाता है. इससे दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड के मौसम में हाई ब्लड प्रेशर की भी दिक्कत हो जाती है. इससे ठंड में शरीर को गर्म रखने के लिए दिल को अधिक काम करना पड़ता है. इससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है और लापरवाही की स्थिति में हार्ट अटैक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.

सामान्य BP होने पर भी आ सकता है हार्ट अटैक!

हार्ट अटैक का खतरा उन लोगों को अधिक होता है, जो हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित होते हैं. क्या सामान्य रक्तचाप (BP) होने पर भी किसी को हार्ट अटैक आ सकता है? यह सवाल लोगों के जेहन में होता है. इसका जवाब हां है, क्योंकि हार्ट अटैक के अन्य कारक और कारण भी होते हैं. जैसे कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह, मोटापा, तनाव और धूम्रपान के चलते भी हार्ट अटैक आने का खतरा अधिक होता है. कुछ लोगों को ब्लड प्रेशर अनियंत्रित रहता है. ऐसे में किसी मरीज का BP अनियंत्रित तरीके से बहुत अधिक बढ़ जाए तो यह हार्ट अटैक या स्ट्रोक का कारण बन सकता है. इसका यह मतलब नहीं है कि BP से आपको हार्ट अटैक का खतरा कम है. हार्ट अटैक की सबसे बड़ी वजह आज भी BP ही है. 

सामान्य BP में भी हार्ट अटैक का खतरा!

डॉक्टरों के मुताबिक, हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति में दिल पर अधिक दबाव पड़ता है. इससे धमनियां क्षतिग्रस्त हो सकती हैं और  इनमें प्लाक जमा हो जाता है. ऐसी स्थिति में दिल में खून का प्रवाह प्रभावित होता है. सामान्य तौर पर यह हार्ट अटैक का बड़ा कारण बन सकता है. ऐसे में लोगों को अपने BP पर नजर रखनी चाहिए. डॉक्टरों की हिदायत है कि अगर किसी का BP अचानक ही 180/120 mmHg या उससे अधिक हो जाए तो यह चिंता की बात है. मेडिकल की भाषा में इसे हाइपरटेंसिव क्राइसिस कहा जाता है. यह स्थिति हार्ट अटैक या स्ट्रोक की वजह बन सकती है. 

कैसे करें दिल की देखभाल?

दुनिया की खतरनाक बीमारियों में कैंसर और एड्स के बाद हार्ट अटैक का नंबर आता है. आजकल की तनाव भरी और व्यस्त जीवनशैली में लोगों को अपने दिल की देखभाल जरूर करनी चाहिए. इसमें सबसे पहले खानपान है, जिसके जरिये आप दिल की बीमारियों से दूरी बना सकते हैं. अगर आप भी दिल की बीमारियों से दूरी बनाना चाहते हैं तो कुछ बातों को ध्यान रखना जरूरी है. 

क्या आप जानते हैं कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक में अंतर?

कार्डियक अरेस्ट और दिल का दौरा पड़ने में क्या अंतर होता है? इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ये दोनों शब्द अक्सर मेडिकल टर्म में ही इस्तेमाल किए जाते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक,  दिल का दौरा तब पड़ता है जब हृदय की मांसपेशियों में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है या अवरुद्ध हो जाता है. वहीं, जब कोई दिल का रोग मनुष्य में मौजूद होता है  और उसे दिल का दौरा पड़ने से व्यक्ति में कार्डियक अरेस्ट हो जाता है.

  1. रुटीन एक्ससाइज
  2. तला-भुना खाने से परहेज
  3. समय से सोना
  4. 8 घंटे की नींद लेना
  5. शुगर की सेवन कम करना
  6. खाने में नमक की मात्रा को संतुलित करना
  7. प्रोसेस्ड फूड से दूरी बनाना
  8. फल और सब्जियों का अधिक सेवन
  9. धूम्रपान से परेहज
  10. शराब से दूरी बनाना
  11. मोटापे पर नियंत्रण
  12. वजन अधिक नहीं होने देना
  13. तनाव से दूरी बनाना
  14. बीपी की नियमित जांच जरूरी है
  15. शुगर का टेस्ट हर तीसरे महीने कराना
  16. शुगर या बीपी होने की स्थिति में दवाई लेना

जानिये दिल के बारे में रोचक तथ्य

  1. दिल का जरूरी काम रक्त वाहिकाओं के जरिये पूरे शरीर में रक्त पंप करता है.
  2. दिल ही पंप के जरिये शरीर के जरूरी अंगों तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाता है.
  3. दिल मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र से विद्युत आवेगों द्वारा निर्देशित होता है.
  4. दिल औसतन प्रति मिनट 72 बार धड़कता है.
  5. दिल्ली का आकार हमारी मुट्ठी के बराबर होता है.
  6. सामान्य तौर पर दिल का वजन 7 से 15 औंस (200 से 425 ग्राम) के बीच होता है.
  7. सामान्य रूप से एक व्यक्ति का दिल रोजाना 1,00,000 से अधिक बार धड़कता है.
  8. दिल रोजाना करीब 7,571 लीटर (2,000 गैलन) रक्त पंप करता है.
  9. दिल छाती के बीच होता है.
JP YADAV

जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं.कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. सामाजिक मुद्दों पर 'रेडी स्टडी गो' नाटक हाल ही में प्रकाशित हुआ है. टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है. वर्तमान में indianews.in में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत हैं.

Share
Published by
JP YADAV

Recent Posts

US Iran News: क्या ईरान की धमकी से डर गए ट्रंप, मिडिल ईस्ट से वापस बुलाई अपनी सेना?

US Iran News: कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को अमेरिका ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और…

Last Updated: January 15, 2026 06:54:14 IST

Aaj Ka Panchang 15 January 2026: 15 जनवरी 2026, देखें आज का पंचांग! जानें दिन का शुभ मुहूर्त, क्या है राहुकाल का समय?

Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…

Last Updated: January 14, 2026 21:15:53 IST

DC W vs UP W: रोमांचक मुकाबले में जीती दिल्ली, यूपी की लगातार तीसरी हार, लिजेल ली फिफ्टी

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…

Last Updated: January 14, 2026 22:54:11 IST

NEET PG 2025: माइनस स्कोर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट! कट-ऑफ में ऐतिहासिक गिरावट, जानें वजह

डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:58 IST

US Supreme Court Tariff Decision: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दोबारा क्यों टाला अपना फैसला?

US Supreme Court Tariff Decision:  सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:12 IST

Hussain Ustara : कौन थी लेडी डॉन सपना, जो टकरा गई दाऊद इब्राहिम से; फिर जो हुआ उससे 1988 में हिल गई पूरी मुंबई

Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie:  हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…

Last Updated: January 14, 2026 22:27:01 IST