Hindi News /
Himachal Pradesh /
Cloud Burst Causes Devastation In Himachal 583 Roads Closed Vehicles Washed Away Under Debris
हिमाचल में बादल फटने से तबाही, 583 सड़कें बंद, मलबे में बही गाड़ियां
India News (इंडिया न्यूज), Himachal : हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पिछले दो दिनों में 583 सड़कें बंद हो गई हैं, जिनमें 85 स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित हुआ है। कुल्लू के पाहनाला और कांगड़ा जिले के छोटा भंगाल स्थित मुल्थान […]
India News (इंडिया न्यूज), Himachal : हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पिछले दो दिनों में 583 सड़कें बंद हो गई हैं, जिनमें 85 स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित हुआ है। कुल्लू के पाहनाला और कांगड़ा जिले के छोटा भंगाल स्थित मुल्थान में बादल फटने की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिससे भयंकर नुकसान हुआ है।
8 वाहन दब गए
आपको बता दें कि कांगड़ा के छोटा भंगाल क्षेत्र में बादल फटने के कारण 12 घरों पर खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। कुल्लू के पाहनाला में भी हालात गंभीर बने हुए हैं, जहां बाढ़ के मलबे में 8 वाहन दब गए।
ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया
मनाली-चंडीगढ़ फोरलेन हाईवे समेत कई महत्वपूर्ण मार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गए हैं। पहाड़ों से लगातार मलबा गिरने के कारण रोड खोलने का कार्य धीमा पड़ रहा है। कुल्लू के गांधीनगर नाले में आई बाढ़ से 3 वाहन मलबे में दब गए, वहीं मनाली में पेड़ गिरने से 2 वाहन क्षतिग्रस्त हुए। चंबा जिले की पागी घाटी में पिछले 3 दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप होने के साथ ही ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है।