संबंधित खबरें
‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…
PM Modi ने दे दिया नए साल का तोहफा, मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस फैसले का 150 मिलियन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
अटल बिहारी वाजपेयी का लोहा मानते थे पंडित नेहरू, धुर विरोधी को घोषित कर दिया था प्रधानमंत्री, दिल जीत लेगी उस दौर की राजनीति
अंतरिक्ष में ISRO की ऐतिहासिक छलांग, मुंह ताकेंगे अमेरिका, चीन और रूस, PAK की छाती पर भी लोटेगा सांप
मैं अविवाहित पर कुंआरा नहीं हूं…, कौन थी वो खूबसूरत आंखों वाली लड़की जिसके प्यार में दिवाने थे वाजपेयी, जानें कैसे हुआ एक महान प्रेम कहानी का अंत
कितना कमाती थी Atul Subhash की पत्नी? होश उड़ा देंगी निकिता सिंघानिया की काली करतूतें, केस में आया नया मोड़
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
28Th Day Of Russia Ukraine War: यूक्रेन रूस युद्ध का आज 28वां दिन है। इस युद्ध के बीच अमेरिका, रूस और यूक्रेन में आपसी जुबानी वार भी जारी है। (russia military power vs nato) वहीं अमेरिका ने दावा किया है कि रूस ने जिस भी कारण से यूक्रेन पर हमला किया है वो उन्हें हासिल करने में नाकाम रहा है, लेकिन नाकामी के बावजूद यह युद्ध आसानी से समाप्त नहीं होगा।
बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर सबसे घातक मिसाइल दागी है। (russia military power) इसके अलावा रूस यूक्रेन पर क्रूज मिसाइल, इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइल, थमोर्बैरिक जैसे कई हथियार बरसा रहा है। बताया जाता है कि ये इतने घातक हथियार हैं जो इंसान को भाप बना देते हैं। (russia military power vs ukraine) तो चलिए जानते हैं रूस के पास वो कौन-कौन सी मिसाइल, हथियार हैं जो यूक्रेन को तबाह कर रहा है। क्या है इन हथियारों की खासियत। (russia military power report 2022)
(Russian Armed Forces) रूस यूक्रेन के शहरी इलाकों में रॉकेट से हमला कर पूरी तरह से तबाह कर रहा है। इसमें यूक्रेन का कीव, खार्किव, ओडेसा, चेर्निहीव, इरपिन समेत कई शहर हैं जिन पर युद्ध की शुरूआत से ही रूस रॉकेट दाग रहा है। रूसी सेना ग्रैड, स्मर्च यानी टॉनेर्डो और उरगन समेत कई रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल कर रही है। बीएम-30 स्मर्च एमबीआर है। यह हेवी रॉकेट लॉन्चर है जो सॉफ्ट टारगेट, कमांड पोस्ट के लिए स्पेशल है। रूस टीओआर-एम2 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल का भी इस्तेमाल कर रहा है। इसकी रेंज 16 किलोमीटर तक है। रूस यूक्रेन को बर्बाद करने के लिए टी-80 मैन बैटल टैंक का इस्तेमाल कर रहा है।
खासियत: कैलिबर क्रूज मिसाइल कभी भी कहीं से भी अटैक कर सकती है जैसे (जल, जमीन, आकाश)। ये पिन पॉइंट एक्यूरेसी के साथ टारगेट करती है। रडार में पकड़ना मुश्किल है। अमेरिका टॉम हॉक क्रूज मिसाइल से भी अधिक घातक है। मारक क्षमता 1,500 से 2, 500 किलोमीटर है।
खासियत: इस मिसाइल की खासियत यह है कि यह हवा से जमीन पर लॉन्च होती है। यह दुश्मन को टारगेट करने के लिए रूट तक बदल लेती है। इसके लिए रडार को पकड़ पाना मुश्किल है। यह मिसाइल लॉन्च होते ही 4 मैक स्पीड पकड़ लेती है। इसके तुरंत बाद 10 मैक स्पीड हासिल कर सकती है।
खासियत: कहा जाता है हजारों लोगों को एक साथ मारने के लिए क्लस्टर बम दागा जाता है। इस बम में सभी बम एक साथ विस्फोट नहीं होते हैं। रनवे, रेलवे, पावर ट्रांसमिशन लाइनों को ध्वस्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। थोड़ी-थोड़ी अंतराल के बाद ये विस्फोट होते रहते हैं।
खासियत: 9के 720 इस्कंदर मिसाइल रूस की कम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है। यह परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है। इस मिसाइल को नाटो ने एसएस-26 स्टोन कोड नाम दिया है। कहते हैं कि रूस के पास इस्कंदर के सात से अधिक वर्जन हैं। इसे आर्मी ट्रक पर रखकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। मारक क्षमता 400-500 किलोमीटर है।
खासियत: बीएमपीटी टर्मिनेटर टैंक हेलिकॉप्टर और कम स्पीड वाले विमानों को मार गिराने में सक्षम है। यह टैंक शहरी क्षेत्र में लड़ाई के दौरान अपने दूसरे साथी टैंक की मदद करता है। इसे दुश्मनों के हेलिकॉप्टर, ड्रोन या कम ऊंचाई पर उड़ने वाले दूसरे हवाई जहाज निशाना नहीं बना पाते हैं।
खासियत: थर्मोबैरिक हथियार 200 मीटर के एरिया में हवा से आॅक्सीजन को सोख लेता है। यह विस्फोट होते ही पूरे एरिया को धुआं-धुआं कर देता है। यह हथियार जिस भी एरिया में छोड़ा जाता है वहां वैक्यूम बन जाता है, जिससे आदमी भाप बन जाता है। इसे टैंक-माउंटेड लॉन्चर से रॉकेट के रूप में दागा जा सकता है।
READ ALSO: United Nation On Russia Ukraine Crisis : भूख के वैश्विक संकट का डर, शांति की मेज पर हो समाधान : यूएन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.