संबंधित खबरें
अतुल सुभाष जैसा एक और कांड…वीडियो बना शख्स ने किया सुसाइड, बीवी नहीं ये औरत बनी विलेन
अतुल की पत्नी निकिता का इस मुस्लिम शख्स से था संबंध? बेचारे सुभाष से उसी के खाते में पैसे मंगाकर करती थी ऐश! खुलासे के बाद दंग रह गए लोग
'मैं सबसे गुजारिश करना चाहूंगी कि…' कांग्रेस सांसद के साथ शादी की खबरों को लेकर इकरा हसन ने दिया चौकाने वाला बयान, जाने क्या कुछ कहां?
आम बजट में घोषित फ्लैगशिप स्कीम ने अपने क्रियान्वयन के पहले दो महीने में, 2 अग्नि परीक्षाएं पास कर ली
Pannus Threat For Maha Kumbh : 'इसे मार-मारकर भगाया जाएगा…' महंत रवींद्र पुरी ने दिया धमाकेदार बयान, खौफ में आ जाएगा खालिस्तानी पन्नू
शाह-मोदी का मुंह ताकते रह गए राहुल गांधी, यहां भी मिली जबरदस्त मात, केजरीवाल तो आस-पास भी नहीं
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
indian army helicopter accident: तमिलनाडु के नीलगिरी के कुन्नूर में बुधवार को सेना के अधिकारियों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर (Mi-17V-5 helicopters Armychopper) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलिकॉप्टर में देश के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Chief of Defence Staff General Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Bipin Rawat India’s First CDS देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत
CDS Bipin Rawat: सूत्रों के अनुसार अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। सुलूर स्थित आर्मी बेस से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही यह हेलिकॉप्टर नीलगिरी के जंगलों में क्रैश हो गया जिस हेलीकॉप्टर से यह हादसा हुआ, वह भारतीय वायुसेना का विमान एमआई-17वी-5 था।
Airplane Crashes History in India 10 बड़े हेलिकॉप्टर और विमान हादसे
capabilities and features of the most advanced helicopter: एमआई-17वी-5 दुनिया का सबसे एडवांस ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर है। इसे सेना और हथियारों के ट्रांसपोर्ट, फायर सपोर्ट, रक्षक दल की गश्ती और सर्च-एंड-रेस्क्यू (एसएआर) मिशन में भी तैनात किया जा सकता है। साथ ही एमआई-17वी-5 को कार्गो ट्रांसपोर्ट के लिए डिजाइन किया गया है। इसका इस्तेमाल पीएम नरेंद्र मोदी, यानी वीवीआईपी के मूवमेंट से लेकर आर्मी ऑपरेशन तक में होता है।
How Did CDS Chief General Bipin Rawats Chopper MI 17 Crash
अब सवाल भारत की प्रतिष्ठा का भी है। ‘जो हेलिकॉप्टर एमआई-17 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसकी लंबाई 8.46 मीटर की है। ऊंचाई 5. 65 मीटर की। उसका वजन 7,487 है। 280 किलोमीटर की प्रति घंटा रफ्तार से चलने वाला और क्षमता 24 जवान/12 स्ट्रेचर की है ‘ देश और दुनिया ये तो पूछेगी है कि जो भारत अपने सबसे शीर्ष जनरल को अति उन्नत हेलिकॉप्टर में सिर्फ 50 किलोमीटर का सुरक्षित सफर नहीं करवा सकता वो भारत को बाहरी ताकतों से सुरक्षित रखने का दावा कैसे कर सकेगा?
एमआई-17वी-5 रूस की ओर से निर्मित एक ट्विन इंजन मल्टीपर्पज हेलिकॉप्टर है। एमआई-17वी-5 (डोमेस्टिक डेजिगनेशन एमआई-8 एमटीवी-5) हेलिकॉप्टरों के एमआई-8/17 फैमिली का एक मिलिट्री ट्रांसपोर्ट वैरिएंट है। यह रूसी हेलिकॉप्टरों की सहायक कंपनी कजान हेलिकॉप्टर की ओर से बनाया जाता है।
इसका उत्पादन रूसी कंपनी मिल मॉस्को हेलिकॉप्टर प्लांट, कजान हेलिकॉप्टर प्लांट और उलान-उडे एविएशन प्लांट द्वारा होता है। एमआई-17वी-5 हेलिकॉप्टर एमआई-8 हेलिकॉप्टर का अपग्रेडेड वर्जन है।
एमआई-17वी-5 ज्यादा ऊंचाई और एक्स्ट्रीम वेदर कंडीशंस में भी बेहतर तरीके से काम कर सकता है। यह एमआई-8 का अपग्रेडेड वर्जन है। एमआई-17वी-5 को विशेष रूप से ज्यादा ऊंचाई पर और गर्म मौसम की स्थिति में बेहतर तरीके से ऑपरेट करने के लिए डिजाइन किया गया है।
आपको बता दें कि यह एक मीडियम ट्विन टर्बाइन हेलिकॉप्टर है। इसका इस्तेमाल हैवी लिफ्ट, ट्रांसपोर्टेशन, वीवीआईपी मूवमेंट और रेस्क्यू मिशन में किया जाता है। मिलिट्री के लिए तीन क्रू मेंबर्स के साथ ही 36 सैनिकों को ये ले जा सकता है। 36 हजार किलो तक का भार उठा सकता है।
हालांकि वीवीआईपी के लिए तैयार किए गए विशेष हेलिकॉप्टर में अधिकतम 20 लोग ही सवार हो सकते हैं। वीवीआईपी के लिए मॉडिफाई किए गए हेलिकॉप्टर में टायलेट भी होता है। दुनिया के करीब 60 देश 12 हजार से ज्यादा एमआई-17 हेलिकॉप्टर इस्तेमाल करते हैं।
एमआई-17 8 मीटर/सेकेंड की रफ्तार से ऊंचाई पर जा सकता है। एमआई-17वी-5 की अधिकतम गति 250 किमी/घंटे और स्टैंडर्ड रेंज 580 किमी है। दो सहायक फ्यूल टैंकों के साथ फिट किए जाने पर स्पीड 1,065 किमी तक बढ़ाई जा सकती है। यह अधिकतम 6,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है। हेलिकॉप्टर का वजन लगभग 7,489 किलो है और इसका अधिकतम वजन 13,000 किलोग्राम है।
रक्षा मंत्रालय ने 80 एमआई हेलिकॉप्टर्स के लिए रूस के साथ दिसंबर 2008 में 1.3 अरब डॉलर का करार किया था। भारतीय एयरफोर्स को एमआई हेलिकॉप्टर्स की डिलीवरी 2011 में शुरू हुई थी और 2013 में 36 एमआई सीरीज के हेलिकॉप्टर्स मिले थे।
हालांकि रक्षा मंत्रालय ने 2012-2013 के दौरान 71 एमआई-17वी-5 हेलिकॉप्टर्स का ऑर्डर दिया था। भारत को एमआई-17वी-5 की आखिरी खेप जुलाई 2018 में मिली थी। भारतीय एयरफोर्स ने अप्रैल 2019 में एमआई-17वी-5 हेलिकॉप्टर की रिपेयर और ओवरहॉल और फैसिलिटी का उद्घाटन किया था।
अमेरिकी रक्षा विभाग ने 2011 में अफगान सेना को 63 एमआई-17वी-5 देने के लिए करार किया था, जिसकी डिलिवरी कजान हेलिकॉप्टर्स लिमिटेड ने अक्टूबर 2014 में की थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.