Hindi News / Indianews / 3 Naxalites Killed In Encounter With Security Forces In Kanker Chhattisgarh These Weapons Found From The Spot

Chhattisgarh के कांकेर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढ़ेर, घटनास्थल से मिले ये हथियार

India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh: रविवार, 25 फरवरी को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। यह घटना सुरक्षाकर्मियों द्वरा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुआ। अभी इनकी पहचान नहीं हो पाई है। क्या है पूरी घटना? एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कांकेर के एसपी […]

BY: Mahendra Pratap Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh: रविवार, 25 फरवरी को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। यह घटना सुरक्षाकर्मियों द्वरा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुआ। अभी इनकी पहचान नहीं हो पाई है।

क्या है पूरी घटना?

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कांकेर के एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने कहा कि, मुठभेड़ सुबह करीब आठ बजे कोयलीबेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोमरा-हुरतराई गांवों के बीच एक पहाड़ी पर हुई। यह घटना तब हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी। सुरक्षा बलों को 5 नक्सलियों के बारे में कुछ इनपुट मिले थे। इनके भोमरा, हुरतराई और मिच्चेबेड़ा गांव में होने की खबर थी।

MBBS लड़के को डॉक्टर पिता भी नहीं बचा पाए, जिम में अचानक ऐसा क्या हुआ…निकालनी पड़ी लाश, दोस्तों ने बोला झूठ?

Naxalites

यह अभियान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 30वीं बटालियन का एक संयुक्त दस्ता चला रहा था। इस दस्ते को शनिवार, 24 फरवरी की रात को भेजा गया था। अभियान के दौरान अचानक गोलीबारी शुरू हो गयी और थोड़ी देर की गोलीबारी के बाद नक्सली घटनास्थल से भाग गए।

ये भी पढ़ें- Nafe Singh Rathee: इंडियन नेशनल लोकदल की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

घटनास्थल से क्या मिला?

जब सुरक्षाकर्मि घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां तीन नक्सलियों के शव और कुछ मज़ल लोडिंग बंदूकें बरामद की गईं। यहां से उपयोग की कुछ वस्तुएं और माओवादी-संबंधी सामग्री भी जब्त की गई। हालांकि अभी तक मारे मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हुए शामिल, कुछ दिन पहले हुआ था सीट बटवारा

Tags:

BSFChhattisgarhCRPFIndia newsNaxalites
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue